Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है ये गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, जानिए कब उतरेगी ट्रैक पर

किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है ये गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, जानिए कब उतरेगी ट्रैक पर

यह ट्रेन यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं। ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम किया गया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Nov 21, 2024 23:38 IST, Updated : Nov 21, 2024 23:44 IST
Golden Chariot luxury train
Image Source : WWW.GOLDENCHARIOT.ORG गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे और IRCTC की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एकबार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार है। कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली Golden Chariot Luxury Tourist Train इस बार 14 दिसंबर को रवाना हो रही है। ट्रेन में 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन है। 40 केबिन वाले इस शाही ट्रेन में 80 यात्री सफर कर सकते हैं।

केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस 

इस ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट है जिसका मतलब होता है स्वर्ण रथ। यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं। सभी केबिन में गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी जिसमें कई ओटीटी के मजे लिए जा सकते हैं। ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम है।

Golden Chariot luxury train

Image Source : WWW.GOLDENCHARIOT.ORG
गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन

देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध

गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया है। जिसके लिए रुचि और नालापक नाम के दो बेहतरीन रेस्तरां हैं।  इन रेस्तरां में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन इंटरनेशनल ब्रांडों के क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाएंगे। इसके साथ ही बार में बेहतरीन और ब्रांडेड वाइन, बीयर और मदिरा मौजूद है।

आरोग्य स्पा की भी सुविधा

यात्रियों की सेहत और आरामदायक सफर के लिए इस गोल्डन चैरियट ट्रेन में आरोग्य स्पा भी हैं, जहां स्पा थेरेपी समेत कई स्पा का आनंद लिया जा सकता है। यही नहीं सेहत का ख्याल रखने के लिए एक हाइटेक जिम भी है जहां वर्क आउट के लिए बेहद आधुनिक एक्सरसाइज मशीनें हैं। मेहमानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है। पूरी ट्रेन किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। लग्जरी ट्रेन 5 रातें और 6 दिन गुजारने के लिए आपको मात्र 4,00,530 और 5% GST देना होगा। जिसमें रहना, खाना, शराब, प्रवेश टिकट, गाइड आदि शामिल है। 

Golden Chariot luxury train

Image Source : WWW.GOLDENCHARIOT.ORG
गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन

2024-25 के लिए रूट

  • कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) - बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु।
  • दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) - बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला और वापस बेंगलुरु।
  • 14 दिसंबर, 2024- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
  • 21 दिसंबर, 2024-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) 
  • 4 जनवरी, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
  • 1 फरवरी, 2025 -कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
  • 15 फरवरी, 2025-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) 
  • 1 मार्च, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement