Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हैदराबाद एयरपोर्ट पर 23 महिलाओं के पास से 7.89 करोड़ रुपये का सोना बरामद

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 23 महिलाओं के पास से 7.89 करोड़ रुपये का सोना बरामद

एयरपोर्ट पहुंची सभी महिलाओं और उनके सामान की तलाशी लेने पर कुल 14,906.3 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसमें 14,415 ग्राम 22 कैरेट का सोना और 491 ग्राम 24 कैरेट का सोना शामिल था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: February 23, 2023 19:54 IST
हैदराबाद एयरपोर्ट पर...- India TV Hindi
Image Source : IANS हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों के पास से सोना बरामद

हैदराबाद: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सूडान से शारजाह के रास्ते पहुंची 23 महिला यात्रियों से 7.89 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बुधवार को एयरपोर्ट पहुंची सभी महिलाओं और उनके सामान की तलाशी लेने पर कुल 14,906.3 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसमें 14,415 ग्राम 22 कैरेट का सोना और 491 ग्राम 24 कैरेट का सोना शामिल था।

जूतों में छिपा रखे थे सोने के गहने

अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग यात्रियों से बरामद मात्रा के आधार पर उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। यात्रियों ने सोने के गहने अपने जूतों में छिपा रखे थे। यह इस साल एयरपोर्ट पर सोने की सबसे बड़ी खेप है। इससे पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने 11 जनवरी को दुबई से आए एक यात्री से 33.57 लाख रुपये मूल्य का 583.11 ग्राम सोना जब्त किया था। उसने सेलोटेप वाले मोबाइल कवर में सोने की छड़ें छुपा रखी थीं।

दुबई से आए चार यात्रियों के पास से 77.02 लाख का सोना जब्त
वहीं छह जनवरी को दुबई से आए चार यात्रियों के पास से 77.02 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पहले ही सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री के पास से 27.78 लाख रुपये का सोना जब्त किया था। इसके अलावा एक जनवरी को दुबई से आए एक यात्री के पास से 16 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement