Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Gold Winning Beer: इस बीयर कंपनी को मिला इंटरनेशनल लेवल का गोल्ड मेडल, क्या आपकी वाली है इसमें शामिल?

Gold Winning Beer: इस बीयर कंपनी को मिला इंटरनेशनल लेवल का गोल्ड मेडल, क्या आपकी वाली है इसमें शामिल?

जम्मू स्थित देवांस मॉडर्न ब्रेवरीज लिमिटेड के तीन बीयर ब्रांड ने अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त 'द बीयर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' 2022 में देवांस मॉडर्न ब्रेवरीज ने अलग-अलग कैटेगरी में पदक जीते हैं।

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : June 11, 2022 21:54 IST
Devans Modern Breweries wins three medals including gold in different categories
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Devans Modern Breweries wins three medals including gold in different categories

Highlights

  • जम्मू की देवांस मॉडर्न ब्रेवरीज ने जीता अवॉर्ड
  • कंपनी के 3 बीयर ब्रांड ने अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीते
  • साल 2020 और साल 2021 में भी मेडल जीते थे

Gold Winning Beer: जम्मू स्थित देवांस मॉडर्न ब्रेवरीज लिमिटेड के तीन बीयर ब्रांड ने अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त 'द बीयर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' 2022 में देवांस मॉडर्न ब्रेवरीज ने अलग-अलग कैटेगरी में पदक जीते हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि देवांस मॉडर्न ब्रेवरीज लिमिटेड ने साल 2020 और साल 2021 में भी मेडल जीते थे।

किस बियर को मिला मेडल? 

देवांस मॉडर्न ब्रेवरीज के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा जीत के बाद यह लगातार तीसरा साल बन गया जब कंपनी के बीयर ब्रांड को जीत हासिल हुई है। प्रवक्ता के मुताबिक, कंपनी के बीयर ब्रांड ने तीन श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं। स्ट्रॉन्ग लेजर (पैकेज्ड) सेक्शन में गॉडफादर लीजेंडरी स्ट्रॉन्ग बीयर को गोल्ड मेडल मिला है। इसके बाद विटबियर (पैकेज्ड) सेक्शन में सिक्स फील्ड्स ब्लैंच को सिल्वर मेडल और लाइट लेजर (पैकेज्ड) कैटेगरी में कोट्सबर्ग पिल्स को ब्रॉन्ज मेजल मिला है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement