Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Goa Corona Update: गोवा में कोरोना वायरस फिर बढ़ा रहा टेंशन, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

Goa Corona Update: गोवा में कोरोना वायरस फिर बढ़ा रहा टेंशन, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

गोवा में फिलहाल 926 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 128 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,43,061 हो गई है।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 24, 2022 19:30 IST
Women walk past a graffiti on a wall urging people to wear...- India TV Hindi
Image Source : PTI Women walk past a graffiti on a wall urging people to wear face masks

Highlights

  • गोवा में 24 घंटे के दौरान 1195 सैंपल्स की जांच की गई
  • गोवा में फिलहाल 926 उपचाराधीन मरीज
  • 24 घंटे के दौरान कोविड के 128 मरीज संक्रमण मुक्त

Goa Corona Update: गोवा में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कोविड-19 के 149 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,820 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 3,833 पर ही स्थिर है। गोवा में फिलहाल 926 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 128 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,43,061 हो गई है।

गोवा में 24 घंटे के दौरान 1195 नमूनों की जांच

अधिकारी ने बताया कि गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान 1,195 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक 19,74,109 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, केंद्र शासित पुडुचेरी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,66,209 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुडुचेरी में 182 उपचाराधीन मरीज
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी में 182 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद अब तक 1,64,065 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। पुडुचेरी में अब तक 1,962 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

संक्रमण मामलों में वृद्धि, कमी सामान्य घटना- विशेषज्ञ
वहीं, भारत में कोविड-19 के संक्रमण में एक बार फिर से वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों ने कहा कि जब कोई संक्रामक रोग महामारी के चरण से हटकर स्थानिक चरण में पहुंचता है तो समय-समय पर संक्रमण के मामलों में वृद्धि और कमी एक सामान्य घटना है। कोरोनोवायरस के मामलों में मौजूदा बढ़ोतरी के देश के कुछ जिलों तक सीमित होने का उल्लेख करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि मास्क नहीं पहनना, यात्रा और सामाजिक संपर्क में बढ़ोतरी और कोविड के टीके की बूस्टर खुराक लगाने में कोताही संक्रमण वृद्धि के संभावित कारण हो सकते हैं।

AIIMS के एक वरिष्ठ महामारी विज्ञानी डॉ संजय राय ने कहा कि सार्स कोव-2 एक आरएनए वायरस है, जो पहले ही 1,000 से अधिक उत्परिवर्तन देख चुका है, भले ही चिंता वाले संक्रमण स्वरूपों की संख्या केवल पांच है। उन्होंने बताया कि जब कोई बीमारी महामारी से स्थानिक चरण में संक्रमण करती है तो बार-बार संक्रमण में वृद्धि और कमी एक ‘‘सामान्य घटना’’ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement