Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Ghulam Nabi Azad Quits Congress| कांग्रेस के मुश्किल वक्त में आजाद के पार्टी छोड़ने पर अफसोस हुआ: फारूक अब्दुल्ला

Ghulam Nabi Azad Quits Congress| कांग्रेस के मुश्किल वक्त में आजाद के पार्टी छोड़ने पर अफसोस हुआ: फारूक अब्दुल्ला

Ghulam Nabi Azad Quits Congress: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर आजाद ने उस समय पार्टी छोड़ी होती जब वह पटरी पर लौट चुकी होती तो ठीक था, लेकिन भंवर के वक्त उसे छोड़ना अच्छी बात नहीं है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 26, 2022 23:46 IST, Updated : Aug 26, 2022 23:46 IST
File Photo of National Conference president Farooq Abdullah
Image Source : PTI File Photo of National Conference president Farooq Abdullah

Highlights

  • गुलाम नबी कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे: फारूक अब्दुल्ला
  • "गुलाम नबी कांग्रेस में शीर्ष स्तर तक पहुंचे"
  • "गुलाम नबी ने कांग्रेस को अपना पूरा जीवन दिया"

Ghulam Nabi Azad Quits Congress: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर खेद जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसे वक्त में यह नहीं करना चाहिए था जब पार्टी मुश्किल वक्त से गुजर रही है। आजाद ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस बात का अफसोस है। गुलाम नबी ने कांग्रेस को अपना पूरा जीवन दिया। उन्होंने कॉलेज के दिनों से इसके लिए काम किया। वह कांग्रेस में शीर्ष स्तर तक पहुंचे। वह कई सरकारों में मंत्री रहे, कार्य समिति में सदस्य रहे, महासचिव रहे। वह कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे। वह इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी के परिवार के सदस्य की तरह थे।’’ 

भंवर के वक्त पार्टी छोड़ना अच्छी बात नहीं 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस के मुश्किल वक्त में आजाद का पार्टी छोड़ना अच्छी बात नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगर उन्होंने उस समय पार्टी छोड़ी होती जब वह पटरी पर लौट चुकी होती तो ठीक था, लेकिन भंवर के वक्त उसे छोड़ना अच्छी बात नहीं है। फिर भी, यह उनका फैसला है, मुझे इसके बारे में नहीं पता था और मीडिया से ही सुना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अल्लाह से उनकी हिफाजत की दुआ करता हूं और यह प्रार्थना भी करता हूं कि वह जनता के लिए अच्छे काम करें और देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को सुरक्षित रखें, संघीय ढांचे को मजबूत बनाएं और देश में नफरत से लड़ें।’’ 

इस्तीफों की बाढ़ पर ध्यान देगा कांग्रेस आलाकमान

अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस आलाकमान भी पार्टी में इस्तीफों की बाढ़ पर ध्यान देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को हालात का जायजा लेना चाहिए और इन नेताओं को वापस लाना चाहिए जो पार्टी के लिए अच्छा होगा। आजाद के नया राजनीतिक दल बनाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में नहीं पता, यह अभी अटकल है।’’ 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement