Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी से 3 सीनियर नेताओं को निकाला, जानें क्या है वजह

गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी से 3 सीनियर नेताओं को निकाला, जानें क्या है वजह

आजाद ने तीन सीनियर नेताओं को अपनी पार्टी से निकाल दिया है। गुलाम नबी आजाद ने जिन तीन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है उनमें पूर्व मंत्री तारा चंद व मनोहर लाल और पूर्व विधायक बलवान सिंह शामिल हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published on: December 22, 2022 22:14 IST
गुलाम नबी आजाद- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO गुलाम नबी आजाद

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस से कुछ महीने पहले अलग होकर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का गठन करने वाले गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। आजाद ने तीन सीनियर नेताओं को अपनी पार्टी से निकाल दिया है। गुलाम नबी आजाद ने जिन तीन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है उनमें पूर्व मंत्री तारा चंद व मनोहर लाल और पूर्व विधायक बलवान सिंह शामिल हैं। 

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी महासचिव आर एस छिब की ओर से तत्काल प्रभाव से उनके निष्कासन का आदेश जारी किया गया। छिब ने कहा, "उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी से निष्कासित किया गया है। अध्यक्ष (आजाद) आश्वस्त थे कि पार्टी में उनकी आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे" 

कुछ दिनों पहले ही पार्टी का विस्तार किया गया

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का विस्तार भी किया था। इसमें से ताराचंद को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। आजाद ने पार्टी का विस्तार करते हुए तीन पूर्व मंत्रियों ताराचंद, पीरजादा मोहम्मद सईद और जीएम सरूरी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि सलमान निजामी को डीएपी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई, वहीं जुगल किशोर शर्मा और मोहम्मद अमीन भट को जम्मू और कश्मीर क्षेत्रों का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया था।

इस साल 26 सितंबर को पार्टी का गठन किया था

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने 10 नए महासचिवों, 12 सचिवों, छह प्रवक्ताओं, मीडिया समन्वयकों-सह-अतिरिक्त प्रवक्ताओं और चार सोशल मीडिया समन्वयकों के नामों का भी ऐलान किया था। कांग्रेस छोड़ने वाले 73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद ने इस साल 26 सितंबर को जम्मू में दर्जनों पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं के समर्थन से डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement