Adani Enterprises AGM 2022 Live : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज Adani Enterprises की वार्षिक आम बैठक में शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया।उन्होंने शेयरहोल्डर्स के साथ ग्रुप की सफलता, आगे विस्तार की रणनीति समेत आगे की योजना के बारे में जानकारी दी। पिछले साल 12 जुलाई को वार्षिक शेयरहोल्डर समिट रखा गया था जिसे गौतम अडानी ने संबोधित किया था। हर वार्षिक आम बैठक में अडानी अपने शेयर होल्डर्स को नए-नए आयडियाज देते हैं। आइए, एजीएम की बैठक में गौतम अडानी ने शेयरहोल्डर्स से क्या-क्या बातें की उस पर एक नजर डालते हैं।