Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गांजा तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी गाड़ी, सामने आया खौफनाक Video

गांजा तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी गाड़ी, सामने आया खौफनाक Video

गांजा तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी गाड़ी, सामने आया खौफनाक Video

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 02, 2025 12:11 IST, Updated : Jan 02, 2025 12:25 IST
तस्करों ने पुलिसवालों पर चढ़ाई गाड़ी।
Image Source : INDIA TV तस्करों ने पुलिसवालों पर चढ़ाई गाड़ी।

देश में तस्करों के हौसले किस स्तर पर बुलंद हो गए हैं उसका एख ताजा उदाहरण आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से सामने आया है। काकीनाडा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां किरलमपुडी मंडल के कृष्णावरम टोल गेट पर गांजा तस्करों ने भागने के लिए पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ा दी है। इस भयावह घटना में 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तस्करों की इस करतूत का वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पुलिस को नये साल के जश्न के लिए गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक, पुलिस द्वारा टोल प्लाज़ा में चेकिंग की जा रही थी। 31 दिसंबर की आधी रात को पुलिस ने कृष्णवरम टोल प्लाजा पर बिना शक के आधार पर एक कार को रोका। कार चालक ने कार को धीरे किया लेकिन अचानक उसने कार दौड़ा दी। नतीजतन कार ने 2 पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

टोल प्लाज़ा पर पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की। हालांकि, कार का चालक पुलिसकर्मियों को कुचल कर वहां से गाड़ी लेकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वाहन के सामने खड़े कांस्टेबल लोवाराजू और एक अन्य कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल सिपाहियों को उनके साथी पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया है। 

गाड़ी छोड़कर फरार हुए आरोपी

पुलिस ने फरार कार को ट्रैक करने की भी कोशिश की। हालांकि, कार को ट्रैक करने पर पता चला कि टोल प्लाजा से भागे आरोपियों ने अपनी कार राजानगरम के पास कैनाल रोड पर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में मारे गए शख्स के परिजनों को 1.5 करोड़ रुपये का मुआवजा, ट्रिब्यूनल का बड़ा फैसला


तिरुपति के स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट, धमाके की आवाज से गांववालों में दहशत, 6 लोग घायल

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement