Aap Ki Adalat: इन दिनों अभिनेता सनी देओल की फिल्म ग़दर-2 के चर्चे हर किसी की जुबान पर हैं। फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का व्यापार कर चुकी है। सनी देओल की इस फिल्म ने कई भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इसी क्रम में वह 'आप की अदालत'में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के घेरे में थे, जहां जवाब देने के लिए उन्हें तारीख पर तारीख नहीं मिली बल्कि तुरंत जवाब देना पड़ा।
इस दौरान उनसे जब उनके राजनीति जीवन पर सवाल किए गए तो उन्होंने बिना किसी झिझक के उत्तर दिए। उन्होंने बताया कि अब उनकी इच्छा नहीं है कि वह कोई चुनाव लड़ें। वह एक अभिनेता हैं और इसी विधा से अपने देश और कला की सेवा करना चाहते हैं। इसी बीच जब रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया कि वह पिछले 3.5 साल में केवल 19 बार संसद गए। इस दौरान भी केवल एक सवाल पूछा। 2021 और 2022 के शीतकालीन सत्र में और इस साल मॉनसून सत्र में नहीं गये। इस सवाल के जवाब में सनी देओल ने कहा, "मेरा अटेंडेंस बहुत कम रहा। मैं ये नहीं कहता कि ये अच्छी बात है, लेकिन जब मैं राजनीति में आया और देखा तो मुझे लगा कि ये मेरी दुनिया नहीं है।
मैंने अपनि जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाई- सनी देओल
उन्होंने कहा कि 2019 में उनके चुनावी क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिम्मेदारी दी, जिसे मैंने निभाने की पूरी कोशिश भी की। मैंने अपने चुनाव क्षेत्र के लिए जो भी काम थे, सब किए, अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उसके लिए मैं संसद जाऊं या ना जाऊं, उसे मैं नहीं मानता। जब उसने संसद ना जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दरअसल मुश्किलें होती है, दिक्कत होती है।
उन्होंने बताया कि कोविड समेत कई अन्य कारणों की वजह से वह नहीं जा सके। इसके अलावा मैं एक एक्टर हूं और बतौर एक्टर हमेशा जाना, चारों तरफ भीड़ लग जाती है। इससे कई बार दिक्कत हो जाती है। उन्होंने कहा कि वह एक एक्टर हैं तो उनके खिलाफ उंगलियां तुरंत उठ जाती हैं। मेरी तरह और भी कई लोग हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह ठीक है लेकिन इतना अवश्य कहूंगा कि मैंने अपने लोगों के लिए बहुत सारे काम किए हैं, कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। बस अब इतना ही कहूंगा कि राजनीति के क्षेत्र में मैं फिट नहीं हुआ।