Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मॉरीशस और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के साथ हुई पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक, अब जो बाइडेन का हो रहा इंतजार

मॉरीशस और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के साथ हुई पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक, अब जो बाइडेन का हो रहा इंतजार

जी20 के सदस्य देशों के साथ-साथ दुनिया के कई देशों को भारत ने बतौर अतिथि आमंत्रित किया है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Sep 08, 2023 18:47 IST, Updated : Sep 08, 2023 18:47 IST
NARENDRA MODI, G20
Image Source : FILE पीएम मोदी

नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के प्रमुख भारत पहुंच चुके हैं। बैठक शनिवार 9 सितंबर को शुरू होगी, उससे पहले कई देशों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होनी है। इस क्रम में पीएम मोदी की मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनौथ के साथ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक हो चुकी है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का इंतजार हो रहा है।

कई मुद्दों पर होनी है दोनों नेताओं के बीच चर्चा 

अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में पहली बार भारत आ रहे जो बाइडेन को पहले 7 सितंबर को ही भारत आना था, लेकिन अब वह शुक्रवार शाम को आ रहे हैं। भारत पहुंचने के बाद जो बाइडेन की पीएम मोदी के साथ बैठक होनी है। इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर बातचीत होगी। जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने की उम्मीद है। इसके साथ ही वे इस बात पर भी चर्चा कर सकते हैं कि दोनों देश विश्व की कुछ गंभीर चुनौतियों से निपटने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं। 

साझा प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प

राष्ट्रपति बाइडेन के भारत प्रस्थान करने से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे ने कहा, ‘‘हम इस वर्ष जी-20 के नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हैं और हम यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत इस साल एक सफल सम्मेलन की मेजबानी करे।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसलिए यह हमारी प्रतिबद्धता बनी रहेगी। जून में प्रधानमंत्री मोदी की यहां की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति (बाइडन) और प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन में साझा प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए अपना दृढ़ संकल्प साझा किया था।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement