भारत में जी 20 के मद्देनजर 160 घरेलू उड़ानों को रद्द किया जा सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के प्रवक्ता ने कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हम सभी यात्रियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों के पार्किंग की पर्याप्त सुविधा है। दिल्ली एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा 'शनिवार को उन्हें जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्दनेजर घरेलू उड़ानों को रद्द करने के लिए एयरलाइंस से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।'
दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की पर्याप्त सुविधा
डायल के प्रवक्ता ने कहा कि इसमें 80 प्रस्थान करने वाली और 80 आने वाली घरेलू विमान शामिल हैं। ये उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालन का मात्र 6 फीसदी हैं। अंतरराष्ट्रीय विमानों के उड़ान पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बता दें कि 8-10 सितंबर के बीच भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शिखर सम्मेलन के लिए करीब 50 वीवीआईपी विमानों के आने की उम्मीद है।
इन शहरों के एयरपोर्ट्स पर भी पार्किंग की व्यवस्था
ऐसे में इन विमानों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है। बैकअप के लिए चार हवाई अड्डों की भी पहचान की गई है। यहां जरूरत पड़ने पर वीवीआईपी विमानों को पार्क किया जा सकता है। जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के अलावा जयपुर, इंदौर, लखनऊ और अमृतसर के हवाई अड्डों की पहचान संबंधित अधिकारियों को दी गई है, जहां वीवीआईपी विमानों को पार्क किया जाएगा।