दो दिनों तक चला G20 शिखर सम्मेलन तीसरे सत्र के साथ समाप्त हो। अगला सम्मेलन अब ब्राजील में होगा, जिसके लिए पीएम मोदी ने ब्राजील को अध्यक्षता सौंप दी। पहले दिन दुनियाभर के नेताओं ने दिल्ली डिक्लरेशन पर सहमति जताई थी। जिसमें वह 73 मुद्दों पर सहमत हुए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में सबसे पहले दुनियाभर के तमाम नेता राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर गए, जहां सभी नेताओं ने बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग की। अब वह भारत मंडपम में मीडिया के लिए बनाये गए इंटरनेशनल मीडिया सेंटर पहुंचे हैं।
पढ़ें G20 समिट के दूसरे दिन की Highlight