Highlight : G20 सम्मेलन में पूरी दुनिया मेहमान, प्रधानमंत्री मोदी मेजबान... दिल्ली बना 'ग्लोबल पावर हाउस'
Highlight : G20 सम्मेलन में पूरी दुनिया मेहमान, प्रधानमंत्री मोदी मेजबान... दिल्ली बना 'ग्लोबल पावर हाउस'
जी20 सम्मेलन के लिए भारत की राजधानी नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है। 9-10 सितंबर को हो रहे शिखर वार्ता के लिए कई नेता भारत पहुंच चुके हैं।
Written By : Subhash Kumar, Niraj KumarPublished : Sep 08, 2023 7:36 IST, Updated : Sep 08, 2023 23:56 IST
भारत की राजधानी नई दिल्ली में हो रहे 18वें जी20 सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई नेता पहुंच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत तमाम नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।
G20 से जुड़े हर जरूरी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में कहा-हैलो दिल्ली ! इस साल जी-20 का आयोजन भारत में होना बहुत अच्छा है
Sep 08, 202310:53 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
चंद्रयान-3 की सफलता और आदित्य एल-1 के लिए बधाई
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसरो के वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 के लैंडर की चांद की सतह पर सफल लैंडिंग के लिए बधाई दी। साथ ही इसरो के सोलर मिशन आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण की भी बधाई दी।
Sep 08, 202310:15 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई सदस्यता के पक्ष में अमेरिका
बाइडेन-मोदी की मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता के पक्ष में है।
Sep 08, 202310:13 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता
पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी को गहरा और विविधतापूर्ण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। जो बाइडेन ने अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय से अनुरोध पत्र जारी करने का स्वागत किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले इंडो-पैसिफिक के समर्थन में क्वाड के महत्व की पुष्टि की। पीएम मोदी 2024 में भारत की मेजबानी में होने वाले अगले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
Sep 08, 202310:11 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों का आगे बढ़ाएंगे
मोदी-बाइडेन मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान - राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत की जी20 अध्यक्षता की तारीफ की और कहा कि एक मंच के रूप में जी20 महत्वपूर्ण परिणाम दे रहा है। मोदी-बिडेन ने जी20 के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और विश्वास जताया कि शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे।
Sep 08, 20239:58 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में स्वागत किया। नेताओं ने प्रधान मंत्री मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की।
Sep 08, 20239:55 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली पहुंचे
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत।
Sep 08, 20239:21 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
G-20 को लेकर भारत मंडपम की भव्य सजावट
दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम G 20 शिखर सम्मेलन के लिए जगमगा उठा।
Sep 08, 20239:11 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दिल्ली पहुंचे
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
Sep 08, 20238:49 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की बैठक खत्म
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक खत्म हो गई है। राष्ट्रपति बाइडेन एयरपोर्ट से सीधे पीएम आवास पहुंचे थे जहां पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक हुई।
Sep 08, 20238:37 PM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
पीएम मोदी से मिले जो बाइडेन, हो रही है द्विपक्षीय बैठक
जी20 सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है
Sep 08, 20237:52 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दिल्ली पहुंचे
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी दिल्ली पहुंच गए हैं। वे G20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Sep 08, 20237:34 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम आवास पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
पीएम आवास पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, थोड़ी देर में होगी द्विपक्षीय वार्ता
Sep 08, 20237:33 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
UAE के राष्ट्रपति अल नाह्यान दिल्ली पहुंचे
UAE के राष्ट्रपति अल नाह्यान दिल्ली पहुंचे, मेहमान देश के तौर पर G20 में लेंगे हिस्सा
Sep 08, 20236:54 PM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ भी दिल्ली पहुंचे
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ दिल्ली पहुंचे गए हैं।
Sep 08, 20236:53 PM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।
Sep 08, 20236:38 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो चुकी है।
Sep 08, 20236:27 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी दिल्ली पहुंचे
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे
Sep 08, 20235:51 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता-ऋषि सुनक
यूके के प्रथानमंत्री ऋषि सुनक ने एक इंटरव्यू में कहा, "G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है। भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा। मोदी जी और मैं दोनों हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं... व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, उन्हें दोनों देशों के लिए काम करने की आवश्यकता होती है। हालांकि हमने काफी प्रगति की है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है।"
Sep 08, 20235:49 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ के बीच द्विपक्षीय बैठक
Sep 08, 20235:19 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
G20 के लिए सज गया है भारत मंडपम
Sep 08, 20234:27 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने सार्थक चर्चा की जताई उम्मीद,कहा-समावेशी विकास का रास्ता निकलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा -09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। मैं मित्रता और सहयोग के बंधन को और गहरा करने के लिए कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा।
Sep 08, 20234:09 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंचे
Sep 08, 20233:59 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भी नई दिल्ली पहुंचे
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भी G 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने नई दिल्ली पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनका स्वागत किया।
Sep 08, 20233:50 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा दिल्ली पहुंचे
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा दिल्ली पहुंचे। रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया।
Sep 08, 20233:48 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
G 20 अध्यक्षता से हमारे देश और हमारे नागरिकों को आर्थिक लाभ होगा-हर्ष वर्धन श्रृंगला
हमारे G 20 अध्यक्ष पद के लिए 125 से अधिक राष्ट्रीयताओं से कुल 100,000 आगंतुक आए और उनमें से कई लोगों के लिए यह एक नए भारत की खोज रही है। G 20 अध्यक्षता से हमारे देश और हमारे नागरिकों को आर्थिक लाभ होगा...: G 20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला
Sep 08, 20233:30 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
वैश्विक चर्चा के मुद्दों पर ध्यान-अजय सेठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी 20 की अध्यक्षता का फोकस और दृष्टिकोण वैश्विक चर्चा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है जो लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।- अजय सेठ, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव
Sep 08, 20233:26 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
वसुधैव कुटुंबकम की थीम के साथ अध्यक्षता-अमिताभ कांत
जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, "भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता 'वसुधैव कुटुंबकम'- दुनिया एक परिवार है की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और महत्वाकांक्षी होनी चाहिए। हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं।"
Sep 08, 20232:44 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
जापानी पीएम भी पहुंचे
जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।
Sep 08, 20232:35 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
खरगे को न बुलाने पर राहुल ने दिया रिएक्शन
G20 डिनर में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण नहीं देने पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूरोप से प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है। वे भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए।
Sep 08, 20232:32 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
अश्विनी चौबे ने किया ब्रिटिश पीएम सुनक का स्वागत
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारत आगमन पर स्वागत किया।
Sep 08, 20232:12 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
G20 सम्मेलन में भाग लेने भारत पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे।
Sep 08, 20232:02 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
भारत मंडपम में दिखेगी डिजिटल इंडिया की यात्रा
भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | G 20 शिखर सम्मेलन में आए देश के प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार द्वारा लागू विभिन्न डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) दिल्ली के भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन लेकर आया है।
Sep 08, 20231:58 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचीं शेख हसीना
G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना। हसीना का स्वागत रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया।
Sep 08, 20231:48 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
शनिवार को भी पीएम मोदी का व्यस्त कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
Sep 08, 20231:44 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
आज शाम 3 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
Sep 08, 20231:27 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
रूस यूक्रेन पर चर्चा संभव
जी20 सम्मेलन में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दें पर भी चर्चा संभव है।
Sep 08, 202312:52 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
15 से ज्यादा बैठक करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिख सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
Sep 08, 202312:22 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
भारत मंडपम सजकर तैयार
प्रगति मैदान में तैयार किया गया भव्य भारत मंडपम जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
Sep 08, 202311:22 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
इटली की पीएम दिल्ली पहुंचीं
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचीं। उनका स्वागत कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया।
Sep 08, 20239:40 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
G20 समिट को लेकर दिल्ली में कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।
Sep 08, 20239:08 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
ये मेहमान भी पहुंचे
IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के महासचिव माथियास कॉर्मन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
Sep 08, 20238:45 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
जी20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार है दिल्ली
9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है।
Sep 08, 20238:34 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे अर्जेंटीना के प्रेसिडेंट
G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडिज दिल्ली पहुंच चुके हैं।
Sep 08, 20237:49 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष पहुंचीं
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया।
Sep 08, 20237:40 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
वीके सिंह करेंगे स्वागत
सरकार ने गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए विभिन्न केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सांसद और जनरल डॉ वीके सिंह जो बाइडेन का स्वागत करेंगे।
Sep 08, 20237:36 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
अमेरिका से निकले जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में हो रहे G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। वह आज शाम तक राजधानी नई दिल्ली पहुंचेंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन