Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. G20: अमेरिका से लेकर रूस तक, किन होटल में रुकेंगे विदेशी मेहमान? सामने आ गई पूरी लिस्ट

G20: अमेरिका से लेकर रूस तक, किन होटल में रुकेंगे विदेशी मेहमान? सामने आ गई पूरी लिस्ट

G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस साल भारत के पास है। राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को विभिन्न देशों के प्रमुख इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Subhash Kumar Published : Aug 24, 2023 21:25 IST, Updated : Aug 24, 2023 21:25 IST
G20 countries
Image Source : ANI G20 देशों के मेहमान।

भारत की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी है। रूस और अमेरिका समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधिमंडल इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। ऐसे में इन मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था किन होटल में की गई है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। देखें पूरी लिस्ट...

अमेरिका

G20 में आने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए दिल्ली के ITC मौर्य होटल को बुक किया गया है। बता दें कि व्हाइट हाउस ने हाल ही में जो बाइडेन की भारत यात्रा का शेड्यूल जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। 

रूस, दक्षिण कोरिया और तुर्की
G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर आने वाले रूसी प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली के ओबेरॉय होटल में रुकवाया जाएगा। इसके साथ ही तुर्की का प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली के ओबेरॉय होटल और दक्षिण कोरिया का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में रुकेगा। 

चीन, ब्राजील और फ्रांस
G20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले चीन के प्रतिनिधिमंडल के ठहरने की व्यवस्था ताज महल होटल में की गई है। इसके साथ ही ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल भी ताज महल होटल में ही रुकेगा। वहीं फ्रांस का प्रतिनिधिमंडल क्लैरिजेस होटल में ठहरने वाला है।

यूके और जर्मनी 
भारत में हो रहे G20 शिखर वार्ता में आ रहे ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल के ठहरने की व्यवस्था होटल शांगरी-ला में की गई है। हाल ही में यूके पीएम ऋषि सुनक ने कहा था कि वो G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसके साथ ही जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल को भी होटल शांगरी-ला में ठहराया जाएगा।

कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया
भारत की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले G20 सम्मेलन के लिए कनाडा का प्रतिनिधिमंडल ललित होटल, जापान की ओर से आ रहा प्रतिनिधिमंडल भी ललित होटल और ऑस्ट्रेलिया की ओर से आ रहा प्रतिनिधिमंडल शाही होटल में रुकेगा।

इंडोनेशिया, सऊदी और UAE
G20 सम्मेलन में आने वाले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रतिनिधिमंडल के ठहरने की व्यवस्था होटल ताज मानसिंह में की गई है। इंडोनेशिया की ओर से आ रहा प्रतिनिधिमंडल इंपीरियल में रुकेगा। वहीं, सऊदी अरब की ओर से आ रहा प्रतिनिधिमंडल लीला होटल में रुकने वाला है। 

स्पेन, मॉरीशस, नीदरलैंड व नाइजीरिया
भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में स्पेन, मॉरीशस, नीदरलैंड और नाइजीरिया की ओर से आ रहे प्रतिनिधिमंडल और राष्ट्रप्रमुखों के रुकने की व्यवस्था ले मेरिडियन होटल में की गई है।

बांग्लादेश, इटली और सिंगापुर
G20 सम्मेलन में भाग ले रहे इटली के प्रतिनिधिमंडल और राष्ट्र प्रमुख के लिए होटल हयात में रुकने की व्यवस्था की गई है। वहीं, बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल के लिए ग्रैंड हयात और सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल भी हयात होटल में रुकेंगे।

ओमान व मिस्र
G20 सम्मेलन में ओमान और मिस्र के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने वाले हैं। ओमान के प्रतिनिधिमंडल के ठहरने की व्यवस्था लोधी होटल में की गई है। वहीं, मिस्र के प्रतिनिधिमंडल के ठहरने की व्यवस्था आईटीसी साकेत में की गई है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद, इस कारण लिया गया फैसला

ये भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की लैंडिंग के वक्त कैसा दिख रहा था चांद? ISRO ने जारी किया वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement