देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। राजधानी क्षेत्र से चोरी, हत्या और लूट की वारदात की खबरें लगातार देखने को मिलती रहती हैं। अब तक ये खबरें आम लोगों के बारे में सामने आती थीं। हालांकि, हैरानी की बात ये है कि देश की राजधानी में फ्रांस के राजदूत भी सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली के चांदनी चौक जैसे फेमस इलाके में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथौ ने बीते 20 अक्टूबर को ई-शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में जैन मंदिर के पास उनका मोबाइल खो गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। Ind_Speaks नाम के यूजर ने लिखा- "मैंने पिछले साल दिसंबर में अपना आईफोन खो दिया था (फोन छीन लिया गया) और किसी ने कहा, फोन कहां मिलता है। लेकिन सच तो यह है कि अगर पुलिस वास्तव में आम लोगों की मदद करना चाहती है तो सब कुछ संभव है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन दुखद सत्य है।" Mr. Jha नाम के यूजर ने कहा- "हमें चोरों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के काम की सराहना करनी चाहिए। कृपया आम लोगों की शिकायत के लिए भी यह कार्य जारी रखें।" वहीं, Capt Shashank नाम के यूजर ने लिखा- "पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर सकती है लेकिन तभी जब आप वीवीआईपी हों।"
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पप्पू यादव को मिली धमकी पर उनकी पत्नी की आई प्रतिक्रिया, कांग्रेस सांसद ने कह दी ये बात
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2 करोड़ की मांगी थी फिरौती