Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'पहले कमरे में बुलाया और फिर...', जूनियर्स की रैगिंग के मामले में 4 सीनियर्स निष्कासित

'पहले कमरे में बुलाया और फिर...', जूनियर्स की रैगिंग के मामले में 4 सीनियर्स निष्कासित

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के कुछ छात्रों के साथ उनके सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर रैगिंग की। मामले में चार सीनियर ट्रेंड फिजिशियंस को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: June 11, 2024 23:20 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से रैंगिंग का मामला सामने आया है। कांगड़ा में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के कुछ छात्रों के साथ रैंगिंग की गई। कॉलेज ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। सीनियर छात्रों ने जुनियर्स के साथ रैगिंग, दुर्व्यवहार और मारपीट की, जिसके बाद चार सीनियर प्रशिक्षु चिकित्सकों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला टांडा मेडिकल कॉलेज का है। 

जांच में इन लोगों को पाया दोषी 

टांडा मेडिकल कॉलेज (टीएमसी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पांच जून की शाम को कुछ सीनियर छात्रों ने एमबीबीएस के जूनियर प्रशिक्षु छात्रों को लड़कों के छात्रावास के कमरा नंबर 108 में बुलाया और बाद में उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। बाद में जूनियर छात्रों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई। टीएमसी के प्राचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने बताया कि कॉलेज की रैगिंग निरोधक समिति द्वारा की गई जांच में 2019 और 2022 बैच के चार सीनियर प्रशिक्षु चिकित्सक अरुण सूद, सिद्धांत यादव, राघवेंद्र भारद्वाज और भवानी शंकर को दोषी पाया गया। 

कॉलेज प्रबंधन ने लगाया जुर्माना 

कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने दो सीनियर ट्रेनी फिजिशियंस को एक-एक साल के लिए निष्कासित कर दिया है और उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि अन्य दो को छह महीने के लिए निष्कासित कर दिया गया है तथा उन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

दरअसल, मामले में जूनियर छात्रों ने चार सीनियर ट्रेनी पर रैगिंग के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इन आरोपों पर कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच शुरू की। जांच में जूनियर छात्रों के लगाए आरोप सही पाए गए थे, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- Indian Army में लेफ्टिनेंट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

उदयपुर: बंदूक की दुकान में हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौके पर ही मौत; मचा हड़कंप
कितने और किस कॉलेज से पढ़े हैं मोहन चरण माझी?
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement