Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ब्रिटेन से पश्चिम बंगाल लौटे चार लोग कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ब्रिटेन से पश्चिम बंगाल लौटे चार लोग कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ब्रिटेन से पश्चिम बंगाल लौटे 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।

Edited by: Bhasha
Updated on: December 26, 2021 16:55 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

ब्रिटेन से पश्चिम बंगाल लौटे चार लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। चारों लोगों को शहर के एक अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए मरीजों में 44 और 24 वर्षीय दो पुरुष, 31 वर्षीय एक महिला और पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है। 

कोरोना संक्रमितों को बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए सोमवार को लिए जाएंगे। अब तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट से छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के मरीज-

आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट के दो और मामले सामने आए हैं। अब राज्य में वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई है। जन स्वास्थ्य निदेशक ने एक बयान में बताया कि अनंतपुरम और प्रकाशम जिलों से दो नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित पाए गए दोनों ही व्यक्ति दूसरे देशों से आए हैं। बयान के अनुसार, 48 वर्षीय एक व्यक्ति 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद पहुंचा था और वहां से वह ओंगोल गया था। 20 दिसंबर को जांच में वह कोविड-19 संक्रमित पाया गया था। उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट में उसे 25 दिंसबर को ओमीक्रोन से संक्रमित बताया गया था। 

बयान के मुताबिक, 51 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति ब्रिटेन से 18 दिसंबर को बेंगलुरु पहुंचा था और कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उसके नमूने सीसीएबी के पास भेजे गए थे। जांच में सामने आया कि वह ओमीक्रॉन से संक्रमित है। जनस्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार, दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं तथा वे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आइसोलेशन में हैं। उन दोनों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच की गई है और उन लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement