Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऋषि सुनक ने मुंबई में खेला क्रिकेट, तस्वीर शेयर करते हुए कही ये मजेदार बात

ऋषि सुनक ने मुंबई में खेला क्रिकेट, तस्वीर शेयर करते हुए कही ये मजेदार बात

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुंबई में क्रिकेट खेला। इसकी तस्वीर उन्होंने एक्स पर शेयर की है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 02, 2025 18:13 IST, Updated : Feb 02, 2025 18:33 IST
ऋषि सुनक ने खेला क्रिकेट।
Image Source : RISHISUNAK/X ऋषि सुनक ने खेला क्रिकेट।

मुंबई: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह ज्यादा बार आउट नहीं हुए। वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी इसकी तस्वीर शेयर की है।

सुनक ने एक्स पर किया पोस्ट

ऋषि सुनक ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “टेनिस बॉल से क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई यात्रा पूरी नहीं मानी जाती।" इसके अलावा उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “पारसी जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में आप सभी के बीच होकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह एक असाधारण उपलब्धि है। इतने सारे इतिहास और इतनी सारी रोमांचक चीजों का गवाह बना। मैं आज सुबह ज्यादा बार आउट नहीं हुआ।” 

पारसी जिमखाना का किया दौरा

सुनक ने कहा कि वह इस तरह की और यात्राएं करने के इच्छुक हैं। बता दें कि पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी 1885 को की गई थी और सर जमशेदजी जेजीभॉय को इसका संस्थापक अध्यक्ष, जबकि जमशेदजी टाटा को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था। 1887 में पारसी जिमखाना को उसके वर्तमान स्थान सुरम्य मरीन ड्राइव पर स्थानांतरित कर दिया गया था। 

ब्रिटेन के पूर्व पीएम हैं ऋषि सुनक

बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे हैं और वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं। पिछले साल, जुलाई महीने में ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी। हालांकि ऋषि सुनक अपनी सीट तो जीतने में कामयाब हुए, लेकिन वह सरकार बनाने में असफल रहे। फिलहाल लेबर पार्टी के कियर स्टार्मर अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं। ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए 26 भारतीय मूल के सांसद चुने गए, जिनमें ऋषि सुनक भी एक हैं।

यह भी पढ़ें- 

Share Market This Week : बजट के बाद अब इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार, क्या देखने को मिलेगी बड़ी तेजी?

मुंबई एयरपोर्ट पर रफ्तार का कहर, मर्सिडीज़ कार की टक्कर से 5 लोग घायल, ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement