Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम इन धमकियों को गंभीरता से लेते हैं

गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम इन धमकियों को गंभीरता से लेते हैं

सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा अमेरिका में भारतीय राजदूत को धमकी दी गई है। इसपर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि हम इन धमकियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 20, 2024 19:19 IST, Updated : Dec 20, 2024 20:01 IST
Foreign Ministry reacted to Gurpatwant Singh Pannu threat we take these threats seriously
Image Source : ANI विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

सिख अलगाववादी और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को दी गई धमकियों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम इन धमकियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम इसे अमेरिका सरकार के समक्ष उठाते हैं। इस मामले में भी हमने इसे अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया है और हमें उम्मीद है कि अमेरिकी सरकार हमारी सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से लेगी।' इस दौरान विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि पीएम 

नरेंद्र मोदी शनिवार से शुरू हो रही दो दिवसीय कुवैत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने में मदद मिलेगी।

कुवैत के नेताओं संग चर्चा करेंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस यात्रा से भारत-कुवैत संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। इसने कहा कि भारत रक्षा और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक है। मंत्रालय ने आगे कहा कि कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी इस यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत के नेताओं संग चर्चा करेंगे। साथ ही वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था।

भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है कुवैत

बता दें कि भारत, कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदार देशों में से एक है और भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग कुवैत में रहते हैं। कुवैत, भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। कुवैत, भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को तीन प्रतिशत तक पूरा करता है। अमीर शेख सबाह अल अहमद अल जाबर अल सबाह जुलाई, 2017 में निजी यात्रा पर भारत आए थे। इससे पहले 2013 में कुवैत के प्रधानमंत्री ने भारत की उच्च स्तरीय यात्रा की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail