Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने की भारी चूक", विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा निशाना

"कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने की भारी चूक", विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा निशाना

कश्मीर मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूएन ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी भूमिका में भारी चूक की है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 19, 2025 13:28 IST, Updated : Mar 19, 2025 13:32 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर
Image Source : PTI विदेश मंत्री एस जयशंकर

नई दिल्ली में आयोजित 'रेसिना डायलॉग' में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर के मसले पर संयुक्त राष्ट्र (UN) के दोहरे रवैये पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यूएन ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी भूमिका में भारी चूक की है और कश्मीर पर पश्चिमी देशों का रुख ठीक नहीं रहा है। एस जयशंकर ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के सबसे लंबे समय तक चले अवैध कब्जे का अनुभव भारत ने कश्मीर में किया है। 

उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर राज्य, जिसमें गिलगित और बाल्टिस्तान भी शामिल हैं, ने 1947 में भारत से जुड़ने का फैसला लिया था, लेकिन पाकिस्तान ने एकतरफा आक्रमण कर इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और आज भी स्थिति वही है।

इन देशों का लिया नाम

कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के रुख पर कटाक्ष करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, "कश्मीर पर आक्रमण को एक विवाद में बदल दिया और हमलावर (पाकिस्तान) एवं पीड़ित (भारत) को एक ही स्तर पर रख दिया।" उन्होंने कहा कि यह नाइंसाफी यूके, कनाडा, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि इस विषय में गंभीर पुनर्विचार की आवश्यकता है।

"संयुक्त राष्ट्र के लिए निष्पक्षता जरूरी"

उन्होंने कहा, "हमें एक व्यवस्था की जरूरत है, उसमें निष्पक्षता होनी चाहिए। हमें एक मजबूत संयुक्त राष्ट्र चाहिए, लेकिन एक मजबूत संयुक्त राष्ट्र के लिए निष्पक्षता जरूरी है। एक मजबूत वैश्विक व्यवस्था के लिए कुछ बुनियादी मानकों की स्थिरता होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी देश अंतरराष्ट्रीय आदेश को चुनौती न दे सके।"

"म्यांमार में सैन्य शासन स्वीकार्य नहीं, लेकिन..."

जयशंकर ने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के पूर्वी पड़ोसी म्यांमार में सैन्य शासन है, जो उनकी दृष्टि में स्वीकार्य नहीं है। हालांकि, उन्होंने पश्चिमी पड़ोसी देशों का जिक्र करते हुए कहा कि "वह ठीक लगते हैं।"

ये भी पढ़ें-

Explainer: अंतरिक्ष से आने के बाद भी आसान नहीं है राह, जानें अब किन प्रक्रियाओं से गुजरेंगी सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष में 9 महीने कैसे बिताए, क्या खाया?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement