Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले की आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, FORDA ने दायर किया इंटरवेंशन एप्लीकेशन

कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले की आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, FORDA ने दायर किया इंटरवेंशन एप्लीकेशन

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं डॉक्टरों के संगठन FORDA ने मामले में इंटरवेंशन एप्लीकेशन दायर किया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Amar Deep Updated on: August 20, 2024 6:33 IST
कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले की सुनवाई कल।- India TV Hindi
Image Source : FILE कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले की सुनवाई कल।

नई दिल्ली: कोलकाता के रेप-मर्डर केस को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। वहीं अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अपने वकील सत्यम सिंह, संजीव गुप्ता और एओआर थॉमस ओमेन के माध्यम से कोलकाता हत्या और बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट में स्वत: संज्ञान जनहित याचिका में इंटरवेंशन एप्लीकेशन दायर किया है। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले को मंगलवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई के लिए वाद सूची में शीर्ष पर रखा है।

डॉक्टरों के संगठन ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

वहीं डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया (FAMCI) और फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) और वकील विशाल तिवारी ने भी स्वत: संज्ञान मामले में इंटरवेंशन एप्लीकेशन दायर करके शीर्ष अदालत का रुख किया है। FAMCI ने अपनी याचिका में किसी भी केंद्रीय कानून के अभाव में देश भर के अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों के लिए सुरक्षा चिंताओं को उठाया और कहा कि वर्षों से बुनियादी सुरक्षा उपायों की मांग के बावजूद, चिकित्सा कर्मचारी जोखिम भरे वातावरण में काम कर रहे हैं।

अस्पताल परिसरों में बनाई जाए पुलिस चौकी

डॉक्टरों के निकाय ने कहा कि केंद्र को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने और राज्य-स्तरीय कानूनों में कमियों को दूर करने के लिए समान दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए कहा जाना चाहिए। इसमें कहा गया है, "मेडिकल कॉलेजों (सार्वजनिक और निजी) में रेजिडेंट डॉक्टरों और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को औपचारिक रूप से 'सार्वजनिक सेवक' घोषित किया जाना चाहिए। नगरपालिका अस्पतालों के परिसर में अनिवार्य रूप से एक पुलिस चौकी स्थापित की जानी चाहिए।" इसी तरह, FORDA ने वकील सत्यम सिंह और संजीव गुप्ता के माध्यम से दायर अपने इंटरवेंशन एप्लीकेशन में कहा गया है कि डॉक्टरों ने जीवन बचाने और समाज की सेवा करने के लिए मेडिकल स्कूल और रेजीडेंसी सहित 10 से 11 साल की कठोर शिक्षा और प्रशिक्षण समर्पित किया है।

डॉक्टरों को दी जाए सुरक्षा

फोर्डा ने कहा है, "स्वास्थ्यकर्मी समाज में एक अपरिहार्य भूमिका निभाते हैं, अक्सर देखभाल प्रदान करने और जीवन बचाने के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोपरि है। हम न्यायपालिका से आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अन्य समान संस्थानों में सुरक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल अनिवार्य करने का आग्रह करते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की धमकी या हिंसा से बचाया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ यौन हिंसा, उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव के परिणामों की योजना बनाने, रोकने, सुरक्षा करने और संबोधित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। मामले के लंबित रहने तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दें।" फोर्डा ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देश भर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने की भी मांग की।

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी। यह सुनवाई सुबह साढ़े 10 बजे हो सकती है। 

यह भी पढ़ें- 

कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच के लिए इस तेज तर्रार CBI अधिकारी को बुलाया गया, जानें डिटेल्स

Exclusive: अमृता फडणवीस ने कोलकाता मामले पर कसा तंज, बोलीं- 'नाकाम हो चुकी है बंगाल सरकार, लाडली बहना योजना से महिलाओं में खुशी'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement