Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Omicron Variant Live Updates: देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मिले 5 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 38

Omicron Variant Live Updates: देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मिले 5 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 38

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है। विशेषज्ञ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश में ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 13, 2021 21:44 IST
देश में ओमिक्रॉन...- India TV Hindi
Image Source : PTI देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मिले 5 नए मामले

Highlights

  • रविवार को ब्रिटेन से केरल लौटे एक पुरुष यात्री में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है
  • उनके संपर्क में आई उनकी पत्नी और मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं
  • केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ते जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और कर्नाटक, नागपुर के बाद अब इस खतरनाक वायरस ने केरल में भी दस्तक दे दी है। यहां रविवार को ब्रिटेन से लौटे एक पुरुष यात्री में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। साथ ही उनके संपर्क में आई उनकी पत्नी और मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है। विशेषज्ञ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश में ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे रहा है। 

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 38 केस सामने आ चुके हैं-

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में आज एक-एक केस सामने आया है। महाराष्ट्र के नागपुर में ओमिक्रॉन का नया मामले सामने आया है। देश में अब तक कुल 38 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और केरल में 1-1 संक्रमित मामले आए हैं।

 

Latest India News

Omicron Variant Live Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 10:49 AM (IST) Posted by Khushbu

    ओमिक्रॉन बढ़ते मामलों के बीच नासिक में खुले स्कूल

    आज महाराष्ट्र के नासिक में कक्षा 1 से 7 तक सभी स्कूल खोल दिए गए है। स्कूलों को कोरोना गाइडलाइंन्स के अंतर्गत खोला गया है। सभी बच्चों का टीका लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया।

  • 10:19 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    ठाणे में कोविड-19 के 86 नए मामले मिले

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 86 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,70,546 हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले रविवार को सामने आए। 

  • 9:46 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,350 नए मामले आए सामने

  • 9:16 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उनका उपचार किया जा रहा है। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। 

  • 8:30 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81 नए मामले आए सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement