Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच, 28 मार्च को INS चिल्का पर होगी पासिंग आउट परेड

नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच, 28 मार्च को INS चिल्का पर होगी पासिंग आउट परेड

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इनकी पासिंग आउट परेड 28 मार्च 2023 को आईएनएस चिल्का पर आयोजित की जाएगी।

Reported By: Manish Prasad @manishindiatv
Updated on: March 25, 2023 19:17 IST
Indian Navy- India TV Hindi
Image Source : FILE 28 मार्च को नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के अग्निवीर के पहले बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) 28 मार्च को आयोजित की जाएगी। पासिंग आउट परेड का आयोजन बल के प्रमुख ट्रेनिंग ठिकानों में से एक आईएनएस चिल्का में किया जाएगा। अग्निवीरों के इस बैच में कई युवतियां भी होंगी। जिन्हें परेड के बाद अपने पुरुष साथियों के साथ समुद्र में नौसेना के अग्रणी जंगी युद्धपोतों और अन्य सैन्य ठिकानों पर नियुक्त किया जाएगा। 

Indian Navy

Image Source : INDIA TV
28 मार्च को नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच

पासिंग आउट परेड 28 मार्च को INS चिल्का पर होगी आयोजित

गुरुवार को नौसेना ने अपने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इनकी पासिंग आउट परेड 28 मार्च 2023 को आईएनएस चिल्का पर आयोजित की जाएगी। बीते साल 2022 के जून महीने में केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र सेनाओं (सेना, वायुसेना और नौसेना) में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ के नाम से शुरू की गई इस नई योजना के तहत तैयार किया गया अग्निवीरों का यह पहला बैच होगा, जो अपना प्रशिक्षण पूरा कर नौसेना से बाहर निकलेगा और उसके बाद इनकी बल के प्रमुख युद्धपोतों से लेकर अन्य ठिकानों पर नियुक्ति की जाएगी। 

Indian Navy

Image Source : INDIA TV
28 मार्च को नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच

समुद्री योद्धाओं में उनके परिवर्तन के हिस्से के रूप में, अग्निवीरों ने भारतीय नौसेना के प्रमुख नाविकों के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस चिल्का में प्रारंभिक प्रशिक्षण के 16 सप्ताह पूरे किए। आईएनएस चिल्का में प्रशिक्षण में कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूल नौसेना मूल्यों के आधार पर शैक्षणिक, सेवा और बाहरी प्रशिक्षण शामिल है। नौसेना की योजना के मुताबिक शुरुआत में कुल 3 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। जिसमें करीब 341 युवतियां भी शामिल हैं।

नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार होंगे परेड के मुख्यअथिति 

इस पासिंग आउट परेड के दौरान नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी होंगे। वीएडीएम एमए हम्पीहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान भी अन्य वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सफल प्रशिक्षुओं को उनके समुद्री प्रशिक्षण के लिए सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement