Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिरुपति मंदिर में लगी आग, भक्तों में मची अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

तिरुपति मंदिर में लगी आग, भक्तों में मची अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

तिरुपति मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ मौजूद थी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 13, 2025 16:02 IST, Updated : Jan 13, 2025 16:19 IST
तिरुपति मंदिर (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : INDIA TV तिरुपति मंदिर (सांकेतिक तस्वीर)

तिरुपति मंदिर में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आग लड्डू काउंटर के पास लगी। जिससे पवित्र प्रसाद लेने वाले भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की वजह कंप्यूटर सेटअप से जुड़े UPS में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रशासन मंदिर में लगे आग को बुझाने में लगा हुआ है। मौके पर फायर ब्रीगेड की टीम पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। 

कुछ दिन पहले ही हुआ था एक और भयानक हादसा

बता दें कि तिरुपति मंदिर में कुछ दिन पहले 8 जनवरी को ही भयानक हादसा हुआ था। जब तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 6 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। भगदड़ में 4,000 से अधिक भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। ये भक्त तिरुपति में 10 दिवसीय विशेष दर्शन के लिए टोकन पाने की होड़ में थे। इस हादसे के बाद से मंदिर प्रशासन बहुत ही सावधानियां बरत रहा है। मंदिर के चारों तरफ हाई अलर्ट घोषित है। फिर भी उस घटना के बाद आज फिर से एक और दुखदायी घटना बेहद ही गंभीर चिंता की विषय बना हुआ है।

मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान 

8 जनवरी को हुए हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के लिए राहत उपाय करने के आदेश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा और परिजनों को एक नौकरी देने की घोषणा की। इसके अलावा उस भयानक हादसे की न्यायिक जांच करने के भी आदेश दिए। इस दुर्घटना के बाद के जवाबी कार्रवाई में कई अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित किया गया।

ये भी पढ़ें:

 

Mahakumbh: महाकुंभ मेले में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर विवाद, अखाड़ा परिषद ने की निंदा

Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हुईं कमला, मिला ये गोत्र; आज पहुंचेंगी महाकुंभ

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement