नई दिल्ली: गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख इसुदन गढ़वी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर 830 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा करने वाले ट्वीट को लेकर गढ़वी के ऊपर FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख इसुदन गढ़वी ने हालही में ये ट्वीट किया था कि मन की बात की एक दिन की लागत 8.3 करोड़ है। यानी 100 एपिसोड की सीमा 830 करोड़ है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जागना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए।
गौरतलब है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का रविवार को 100वां एपिसोड था। इस दौरान पूरे देश में काफी उत्साह नजर आया था। लेकिन गुजरात आप प्रमुख अपनी टिप्पणी की वजह से फंस गए और अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की।
ये भी पढ़ें:
बड़ा खुलासा! उमेश पाल मर्डर केस में शामिल लोगों को अतीक अहमद ने बांटे थे कोड, जानें सभी की आईडी