Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्रिकेटर विराट कोहली की बढ़ीं मुश्किलें, उनके सह-स्वामित्व वाले रेस्तरां और 4 अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ FIR, ये है वजह

क्रिकेटर विराट कोहली की बढ़ीं मुश्किलें, उनके सह-स्वामित्व वाले रेस्तरां और 4 अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ FIR, ये है वजह

क्रिकेटर विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले रेस्तरां और 4 अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ FIR हुई है। पुलिस अधिकारी ने इसकी वजह भी बताई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: July 09, 2024 14:19 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : FILE/X विराट और उनके सह सह-स्वामित्व वाले रेस्तरां वन8 कम्यून के प्रबंधक के खिलाफ FIR

बंगलुरू: क्रिकेटर विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ीं हैं। रेस्तरां संचालन के समय का उल्लंघन करने पर विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले रेस्तरां और 4 अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर हुई है। रेस्तरां वन8 कम्यून के प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेट स्टार विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले और चार अन्य प्रतिष्ठानों पर कथित तौर पर नियत घंटों से अधिक रेस्तरां संचालन करने का आरोप है।

रात एक बजे के निर्धारित समय से अधिक समय तक चल रहे पब  

उन्होंने बताया कि मध्य बेंगलुरु में कई रेस्तरां और पब रात एक बजे के निर्धारित समय से अधिक समय तक चलने की शिकायत मिलने के बाद छह जुलाई को एक विशेष अभियान चलाया गया था। पुलिस के मुताबिक, जब कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर, जो गश्त ड्यूटी पर थे, रात लगभग 1 बजकर 20 मिनट पर वन8 कम्यून पहुंचे तो पता चला कि प्रबंधक कथित तौर पर अभी भी पब का संचालन कर रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें शिकायतें मिलने के बाद कि कुछ पब और होटल अनुमत समय से परे चल रहे थे, छह जुलाई की रात को एक विशेष अभियान चलाया गया।' उन्होंने कहा, 'पाए गए उल्लंघनों के आधार पर, हमने वन8 कम्यून के प्रबंधक और चार अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में उल्लंघन के लिए कर्नाटक पुलिस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement