Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'आखिरकार हम एक ही दिशा में कर रहे यात्रा', बीजेपी सांसद ने शशि थरूर के साथ फोटो की शेयर, अटकलों का बाजार गर्म

'आखिरकार हम एक ही दिशा में कर रहे यात्रा', बीजेपी सांसद ने शशि थरूर के साथ फोटो की शेयर, अटकलों का बाजार गर्म

कांंग्रेस सांसद शशि थरूर की बीजेपी नेता के साथ एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में कांग्रेस सांसद और दिग्गज बीजेपी नेता एक साथ दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी नेता ने तस्वीर को लेकर लिखा है कि आखिरकार हम एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 22, 2025 11:46 IST, Updated : Mar 22, 2025 12:17 IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
Image Source : ANI कांग्रेस सांसद शशि थरूर

पिछले कई दिनों से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है। सीनियर बीजेपी नेता के साथ शशि थरूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर की बीजेपी के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर अटकलें भी लगाई जा रही है।

बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने शेयर की तस्वीर

सीनियर बीजेपी नेता एवं ओडिशा के केंद्रपाड़ा से सांसद बैजयंत जय पांडा के साथ शशि थरूर की फोटो सामने आई है। भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट में शशि थरूर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बीजेपी नेता पांडा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मेरे दोस्त और सहयात्री ने मुझे यह कहने पर शरारती कहा कि हम आखिरकार एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।'

शशि थरूर ने तुंरत दिया स्पष्टीकरण

हालांकि, शशि थरूर ने तुरंत स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'केवल भुवनेश्वर के लिए साथी यात्री हैं! मैं कल सुबह कलिंग लिटफेस्ट को संबोधित कर रहा हूं। और तुरंत वापस आ रहा हूं!' शशि थरूर के स्पष्टीकरण के बावजूद, पांडा की पोस्ट से सोशल मीडिया पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता के राजनीतिक झुकाव के बारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

थरूर ने पीएम मोदी की थी जमकर तारीफ

बता दें कि हाल ही में थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक मामलों पर कूटनीतिक रुख की तारीफ की थी, जिससे अफवाहों को और हवा मिली है। रायसीना डायलॉग के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की तटस्थ स्थिति के बारे में उन्होंने शुरू में गलत अनुमान लगाया था।

उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी अपने चेहरे से कलंक मिटा रहा हूं, क्योंकि मैं उन लोगों में से एक था, जिन्होंने फरवरी 2022 में भारत की स्थिति की आलोचना की थी। तीन साल बाद यह पता चला कि मैं गलत था। भारत के पास अब एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो दो सप्ताह के भीतर यूक्रेन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति दोनों को गले लगा सकता है और फिर भी दोनों जगहों पर स्वीकार किया जा सकता है। इसका मतलब है कि भारत स्थायी शांति के लिए बदलाव लाने की स्थिति में है।'

पीएम मोदी की अमेरिकी दौरे की भी तारीफ

इससे पहले फरवरी में थरूर ने कांग्रेस के भीतर विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा की सराहना करते हुए इसे बहुत अच्छा बताया था। थरूर और कांग्रेस नेतृत्व के बीच विशेष रूप से केरल में चल रही दरार के कारण उनके भाजपा में शामिल होने पर विचार करने की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं।

इस बीच, थरूर शुक्रवार को शुरू हुए 11वें कलिंगा साहित्य महोत्सव में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर में थे, जिसमें दक्षिण पूर्व एशिया और लगभग 25 भाषाओं के साहित्यकार भाग ले रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement