Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी: फतेहपुर में 'लव जिहाद' और रेप के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO

यूपी: फतेहपुर में 'लव जिहाद' और रेप के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO

फतेहपुर में लव जिहाद और रेप के आरोपी सोनू उर्फ ​​सिकंदर के घर पर कार्रवाई हुई है। बुलडोजर से उसे तोड़ा गया है। आरोपी ने कथित तौर पर 19 साल की लड़की के साथ बलात्कार किया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 05, 2023 7:56 IST, Updated : Jul 05, 2023 8:10 IST
Fatehpur
Image Source : ANI फतेहपुर

लखनऊ: फतेहपुर में लव जिहाद और रेप के आरोपी सोनू उर्फ ​​सिकंदर के घर पर बुलडोजर चला है। आरोपी ने कथित तौर पर 19 साल की लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। बता दें कि राधानगर थाना क्षेत्र की एक लड़की 23 जून को फरीदपुर मैरिज हॉल से लापता हो गई थी। इसके बाद सुबह वह लगभग मृत हालात में मिली और फिर उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने इस मामले में रेप के बाद हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में ज्वालागंज के सोनू उर्फ सिकंदर को गिरफ्तार किया गया था। बाद में इस मामले में सोनू के भाई और पिता को भी सह अभियुक्त बनाया गया। सोमवार को इस मामले में पिता और भाई ने सरेंडर कर दिया।

मंगलवार को गिराया घर

इसके बाद मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी उनके घर पर पहुंचे और मकान का आगे का हिस्सा बुलडोजर से गिरा दिया। अब सोनू की रिमांड को लेकर बुधवार को सुनवाई होनी है। ज्वालागंज निवासी सिंकदर उर्फ सोनू ट्रेवल एजेंसी चलाता है और इस समय रेप मामले में जेल में है। इस मामले में उसके पिता इस्लाम उर्फ टिन्ना और भाई अलाउद्दीन सहआरोपी हैं और कोर्ट में तीन जुलाई को सरेंडर कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: 

स्पाइसजेट के प्लेन का टायर फटने से मचा हड़कंप, सामने आई ये बात 

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश? यूपी-बिहार समेत जानें अन्य राज्यों का हाल 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement