Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. farmers protest in punjab: किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

farmers protest in punjab: किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

farmers protest in punjab: गेहूं की पैदावार कम होने पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस और 10 जून से पूरे पंजाब में धान की बुवाई शुरु करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Updated : May 19, 2022 14:53 IST
Farmers demonstration in Punjab
Image Source : ANI Farmers demonstration in Punjab

Highlights

  • पंजाब में किसानों का प्रदर्शन
  • किसानों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बातचीत के लिए बुलाया

farmers protest in punjab: गेहूं की पैदावार कम होने पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस और 10 जून से पूरे पंजाब में धान की बुवाई शुरु करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है। किसान नेताओं ने बताया कि मोहाली के उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया है। किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा, 'डीसी और एसएसपी हमारे पास आए थे और उन्होंने बताया कि यह संदेश मुख्यमंत्री साहब का है।' सिरसा ने स्पष्ट किया, 'हम बैठक के लिए जा रहे हैं।' भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि वह बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। 

एक किसान नेता ने बताया कि 36 किसान नेताओं को एक बस से पंजाब भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सभी 36 नेता मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होंगे। गौरतलब है कि मोहाली पुलिस द्वारा मंगलवार को रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसान सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने मोहाली के वाईपीएस चौक के पास सड़क पर अपने वाहन खड़े कर दिए। किसानों ने चंडीगढ़-मोहाली राजमार्ग पर रात बिताई। प्रदर्शनकारी किसान पूरी तैयार के साथ वहां पहुंचे हैं और उनके पास राशन, बिस्तर, पंखे, कूलर, बर्तन, रसोई गैस सिलिंडर सहित अन्य सामान है। 

पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों से संबंधित किसान गेहूं की पैदावार कम होने पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस और 10 जून से पूरे पंजाब में धान की बुवाई शुरु करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री बुधवार तक उनके साथ बैठक नहीं करते हैं, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए अवरोधक तोड़ते हुए चंडीगढ़ की ओर बढ़ेंगे। मान ने मंगलवार को किसानों के विरोध को अनुचित और अवांछनीय करार दिया था और किसान संगठनों से नारेबाजी बंद करने और पंजाब में घटते जल स्तर को रोकने के लिए राज्य सरकार का साथ देने का कहा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement