Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसान संगठनों का बड़ा ऐलान, करेंगे केंद्र सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन

किसान संगठनों का बड़ा ऐलान, करेंगे केंद्र सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन

दिल्ली में आज किसानों का एक बड़ा सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में किसानों ने तय किया है कि वह केंद्र सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को विरोध करेंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 22, 2024 18:14 IST, Updated : Jul 22, 2024 18:14 IST
किसान संगठनों का बड़ा ऐलान
Image Source : PTI किसान संगठनों का बड़ा ऐलान

देश के किसानों ने एक बार फिर सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून के साथ कई अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज किसान संगठनों ने दिल्ली में बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में किसान मजदूर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा शामिल हुआ।

किसान संगठनों ने ऐलान किया

इस सम्मेलन में किसान संगठनों ने तय किया कि 1 अगस्त को पूरे देश में केंद्र सरकार की अर्थी जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही क्रिमनल लॉ की प्रतियां भी जलाईं जाएंगी। साथ ही देश के हर जिले के हेडक्वार्टर पर सभी किसान आंदोलन करेंगे। वहीं, आगे बताया गया कि 15 अगस्त को पूरे भारत में ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा।

आशीष मिश्रा के जमानत का विरोध

किसानों ने कहा कि 31 अगस्त को हमारे आंदोलन के 200 दिन पूरे होंगे इस मौके पर सभी बार्डर किसान इकट्ठा होंगे। आगे क्लब में कहा गया कि आशीष मिश्रा जिसका नाम मोनू भी है उसकी जमानत हो गई है जो नहीं होनी चाहिए थी, हम उसका विरोध करते है। जब भी बार्डर खुलेंगे (शंभू और दूसरे बार्डर) तब हमारे किसान अपना सारा सामान लेकर दिल्ली आएंगे। आगे कहा गया कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हरियाणा सरकार बॉर्डर खोले लेकिन हरियाणा सरकार आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई। किसानों पर सरकार ने बहुत अत्याचार किए है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement