Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शादी में गया परिवार, घर में लगी चपत, एक करोड़ कैश और सोने के 300 सिक्के चोरी, जानिए कहां का है मामला?

शादी में गया परिवार, घर में लगी चपत, एक करोड़ कैश और सोने के 300 सिक्के चोरी, जानिए कहां का है मामला?

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घर से चोरों के फिंगरप्रिंट के निशान लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में चोरों के अंदर घुसते हुए देखा जा रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 25, 2024 17:15 IST
घर में करोंड़ों की चोरी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO घर में करोंड़ों की चोरी

एक घर से करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से की है। घर में घुसे चोरों ने एक करोड़ रुपये का कैश और सोने के 300 सिक्के चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

कन्नूर से मदुरै गया था परिवार

पुलिस के मुताबिक, चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया। 

ग्रिल काटकर घर में घुसे चोर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है। 

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और 'फिंगरप्रिंट' (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है। 

भाषा के इनपुट के साथ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement