Tuesday, October 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ध्रुव राठी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी पर किया गया फेक पोस्ट, FIR दर्ज

ध्रुव राठी के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी पर किया गया फेक पोस्ट, FIR दर्ज

ये पोस्ट Dhruv Rathee (paro- dy) @dhruvrahtee के नाम से किया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: July 13, 2024 11:18 IST
 Dhruv Rathi- India TV Hindi
Image Source : DHRUV RATHI/FACEBOOK ध्रुव राठी

नई दिल्ली: फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी के पैरोडी अकाउंट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि अरोड़ा को लेकर फेक पोस्ट किया गया है। जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की मानहानि की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है। इसके अलावा IT एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

किसने किया पोस्ट?

ये पोस्ट Dhruv Rathee (paro- dy) @dhruvrahtee  के नाम से किया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंजलि बिरला के जिस रिश्तेदार के कहने पर मामला दर्ज़ हुआ है, उसमें यूट्यूबर का नाम है लेकिन पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है, कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया वे सही है या नहीं इसके अलावा अकाउंट किसके द्वारा हैंडल किया जा रहा है इसकी भी जांच की जाएगी।

ध्रुव राठी कौन हैं?

ध्रुव राठी मशहूर यूट्यूबर हैं। उनका जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ। उन्होंने दिल्ली से स्कूली पढ़ाई की है और फिर जर्मनी से इंजीनियरिंग की है। वह यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी हैं। सोशल मीडिया की दुनिया में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। ध्रव राठी अपने एक्सप्लेनर वीडियो के लिए जाने जाते हैं, जिसमें वह किसी भी टॉपिक को बहुत डिटेल में बताते हैं। इसके अलावा वह मोदी सरकार की कई बार आलोचना भी कर चुके हैं। हालही में वह चर्चा में थे क्योंकि उन्होंने भारत की तुलना नॉर्थ कोरिया से करते हुए कहा था कि मोदी राज में देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement