प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफियाओं में शुमार अतीक अहमद और अशरफ मिट्टी में मिल चुके हैं। योगी सरकार ने अतीक गैंग की कमर करीब-करीब तोड़ दी है, लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लगता है कि गिरोह में अभी भी थोड़ी जान बाकी है। वीडियो में अतीक के भाई अशरफ के गुर्गे हवा में दनादन फायरिंग करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो बरेली जिले का बताया जा रहा है और अशरफ यहीं की जेल में बंद था। वीडियो में अशरफ के गुर्गे 2-3 हथियारों के साथ 100 से ज्यादा बार फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
अभी भी जारी है दहशत फैलाने का कारोबार
बताया जा रहा है कि अशरफ के गुर्गे इसी तरह आए दिन इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग करते रहते हैं। वीडियो में नजर आ रहे एक शख्स का नाम सुजीत बताया जा रहा है। जितने भी लोग वीडियो में दिख रहे हैं उन सबके खिलाफ अलग-अलग थानों में संगीन अपराध दर्ज हैं। बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद माना जा रहा था कि उसका गैंग पूरी तरह तबाह हो चुका है, लेकिन सामने आए इस वीडियो ने निश्चित तौर पर आम आदमी की चिंताओं में इजाफा कर दिया होगा।
अतीक और अशरफ की बीवियों के बीच तनातनी
इस बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों के बीच इस बात को लेकर तनाव है कि अतीक और अशरफ के खात्मे के बाद गैंग की कमान कौन संभालेगा। दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया है। जैनब की नजर अतीक की उन प्रॉपर्टी पर है जिनमें अशरफ भी हिस्सेदार है, और वह उस संपत्ति का हिसाब मांग रही है। बताया जा रहा है कि जैनब की इन्हीं बातों के चलते शाइस्ता उससे बेहद नाराज है।
शाइस्ता और जैनब के बीच बंटा अतीक का गैंग
शाइस्ता औरजैनब के बीच जारी तनाव का असर अतीक की गैंग पर भी पड़ा है और वह दो फाड़ हो गई है। एक गैंग की कमान अतीक की बीवी संभाल रही है तो दूसरी गैंग की बागडोर अशरफ की बीवी जैनब के हाथ में है। शाइस्ता की गैंग का नाम IS -227 है, वहीं जैनब की गैंग का नाम Z/F 56 है। खबर है कि दोनों गैंग के गुर्गे इन दिनों एक दूसरे को देखने की धमकी दे रहे हैं।