Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राज्यसभा में पहली पंक्ति की जगह अब अंतिम पंक्ति की सीट पर बैठेंगे मनमोहन सिंह, ये है वजह

राज्यसभा में पहली पंक्ति की जगह अब अंतिम पंक्ति की सीट पर बैठेंगे मनमोहन सिंह, ये है वजह

कांग्रेस ने इस सत्र में सीटों का पुनर्आवंटन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह अब पार्टी द्वारा उन्हें फिर से आवंटित किए जाने के बाद पहली पंक्ति की सीटों पर बैठेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 02, 2023 21:56 IST, Updated : Feb 02, 2023 21:57 IST
manmohan singh
Image Source : PTI मनमोहन सिंह

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब राज्यसभा की पहली पंक्ति की सीट की जगह अंतिम पंक्ति की एक सीट पर बैठेंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि यह कदम व्हीलचेयर के जरिये 90 वर्षीय सिंह की उच्च सदन में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह अब पार्टी द्वारा उन्हें फिर से आवंटित किए जाने के बाद पहली पंक्ति की सीटों पर बैठेंगे।

कांग्रेस ने किया सीटो का पुनर्आवंटन

कांग्रेस ने इस सत्र में सीटों का पुनर्आवंटन किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को उनकी सुविधा के लिए अंतिम पंक्ति की सीट आवंटित की गई है क्योंकि वह अब व्हीलचेयर पर हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदन के उपसभापति हरिवंश की बगल में पहली पंक्ति में अपनी सीट पर बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें-

BJP ने अंतिम पंक्तियों में बैठने की व्यवस्था में किए बदलाव
विपक्ष की ओर से पहली पंक्ति में रहने वाले अन्य नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (जद-एस), संजय सिंह (AAP), प्रेम चंद गुप्ता (RJD), डेरेक ओ ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), के केशव राव (बीआरएस) और तिरुचि शिवा (DMK) शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने अंतिम पंक्तियों में बैठने की व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किए हैं जबकि पहली पंक्ति में बैठने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement