Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Exclusive : समान नागरिक संहिता पर केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा, सभी को जानना चाहिए

Exclusive : समान नागरिक संहिता पर केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा, सभी को जानना चाहिए

देश में समान नागरिक संहिता को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बीच केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने इंडिया टीवी से इस विषय में विस्तार से बात की। उन्होंने इसके हर पहलू के बारे में बताया।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Jul 04, 2023 18:10 IST, Updated : Jul 04, 2023 18:10 IST
आरिफ मोहम्मद खान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Image Source : इंडिया टीवी आरिफ मोहम्मद खान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

नई दिल्ली : केरल के गवर्नर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि समान नागरिक संहिता (UCC) से देश की विविधता को कोई खतरा नहीं है। मुस्लिमों के बीच समान नागिरक संहिता को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये बात कही। 

तलाक की दर में 95 फीसदी की कमी

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इससे पहले तीन तलाक के मुद्दे पर भी जबरदस्त विरोध हुआ। लेकिन तीन तलाक कानून बनने के बाद से तलाक की दर में 95 फीसदी की कमी आई है। इससे मुस्लिम महिलाओं को फायदा हुआ है। 

UCC पर चंद लोगों का विरोध 

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि दुनिया हर पल बदल रही है। अगर समय की मांग के मुताबिक नहीं चलोगे तो बहुत परेशानी में फंसोगे और तुम्हारी जगह कोई और बैठेगा। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर चंद लोगों का विरोध हो सकता है।

कानून रीति-रिवाज नहीं देखता

रीति-रिवाज और कानून को उल्लेख करते हुए केरल के राज्यपाल ने कहा कि कानून के सामने रीति-रिवाज का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। कानून रस्मो-रिवाज नहीं देखता है। कानून का काम केवल एक है- अगर आपके साथ अन्याय होता है तो न्याय होना चाहिए और यह न्याय समान रूप से होना चाहिए।

आस्था और जाति की बुनियाद पर भेदभाव नहीं 

उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में अगर कोई इस तरह का मामला कोर्ट में जाता है तो सबसे पहले पूछा जाता है कि कौन से धर्म को मानते हैं। जबकि दूसरी तरफ तरफ देश का संविधान समानता की बात कहता है। आस्था और जाति की बुनियाद पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है।

देखें पूरा इंटरव्यू

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement