Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या PM मोदी के मुरीद हुए Twitter के मालिक एलन मस्क? फॉलो करना भी शुरू किया

क्या PM मोदी के मुरीद हुए Twitter के मालिक एलन मस्क? फॉलो करना भी शुरू किया

मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं। पीएम मोदी चौथे इंटरनेशनल नेता हैं, जिन्हें मस्क ने फॉलो किया है। इस प्लेटफॉर्म पर मस्क के 134.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 10, 2023 16:15 IST, Updated : Apr 10, 2023 16:45 IST
PM Modi And Elon Musk
Image Source : FILE पीएम नरेंद्र मोदी और एलन मस्क

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क अपने ट्वीट्स की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। आए दिन वह कोई न कोई ऐसा ट्वीट कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है। ताजी खबर ये है कि एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। 

पीएम मोदी चौथे इंटरनेशनल नेता हैं, जिन्हें मस्क ने फॉलो किया है। इसके अलावा मस्क, यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को फॉलो करते हैं। मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उनके 134.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

बता दें कि पीएम मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 87 मिलियन से भी ज्यादा है। पीएम मोदी को ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक माना जाता है। इससे पहले बराक ओबामा साल 2020 से ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेताओं की लिस्ट में टॉप पर थे।

अक्टूबर, 2022 में ही एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, उस दौरान इनके पास 110 मिलियन यूजर्स थे और वह बराक ओबामा और जस्टिन बीबर के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स थे।

ये भी पढ़ें: 

तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ी! लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

बिहार: पुरानी भर्ती प्रक्रिया भूल जाएं, कैबिनेट ने नई नियमावली पर लगाई मुहर; अब ऐसे होगी शिक्षक बहाली

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement