जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज हो गया। हरियाणा में बीजेपी जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला। ऐसे में किस नेता ने क्या कहा है, आप यहां पढ़ सकते हैं।
जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज हो गया। हरियाणा में बीजेपी जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला। ऐसे में किस नेता ने क्या कहा है, आप यहां पढ़ सकते हैं।
दोनों राज्यों के चुनाव रिजल्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जम्मू और कश्मीर के लोगों को कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ़्रेन्स गठबंधन को सेवा का मौक़ा देने के लिए हृदय से धन्यवाद। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जी और उपाध्यक्ष एवं गठबंधन सरकार के मुखिया उमर अब्दुल्ला जी को शानदार जीत की बधाई। यह जनमत जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भाजपा के जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ दिया है। हमारी गठबंधन सरकार आपकी आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। आपकी ख़ुशहाली और संवैधानिक हकों की रक्षा के लिए INDIA गठबंधन पूरी तरह संकल्पित है। हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है। पार्टी इस जनमत का आकलन कर रही है। हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं से बात कर, पूरी जानकारी हासिल करने और तथ्यों को जाँच लेने के बाद पार्टी की तरफ़ से विस्तृत प्रतिक्रिया आएगी। हम हरियाणा के लोगों को कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। तानाशाही से हमारी लड़ाई लंबी है।'
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यर्ताओं को बधाई दी है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।'
दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल है। यहां दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, "हरियाणा की जीत ऐतिहासिक जीत है, पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रणनीति की जीत है। हरियाणा की जनता ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन और विकास के एजेंडे को महत्व दिया है। जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक मत बीजेपी ने प्राप्त किया है, वहां पर बीजेपी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हम और बेहतर करेंगे।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही BJP के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
केंद्रीय मंत्री और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कहा, "अधर्म का नाश हुआ, धर्म की विजय हुई है। भाजपा ही कल्याण कर सकती है, इस भाव को हरियाणा की जनता ने प्रकट किया है।"
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "हम कार्यकर्ता हैं और जनता जो भी दायित्व देती है, उसको हम पूरी तरह से निभाते हैं। कांग्रेस लोगों से बहुत दूर है, कांग्रेस को लोगों की तकलीफें नहीं पता। हम जनता में रहते हैं, इसलिए मैं पहले दिन से दावा कर रहा था कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी।"
हरियाणा विधानसभा के नतीजे पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "नतीजे निराशाजनक हैं। सुबह तक हमें पूरी उम्मीद थी। हमारे सभी कार्यकर्ता बहुत निराश हैं क्योंकि इन्होंने पिछले 10 सालों में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत कुछ सहा है, लेकिन अब हमें इन सब बातों से पीछे हटते हुए एक नए सिरे से आगे सोचना होगा। क्योंकि जैसे अभी चल रहा है वो ऐसे ही तो नहीं चलेगा। पार्टी को किस तरह से राज्य में सींचा नहीं गया, ताल-मेल नहीं रखा गया, कौन से लोग थे जो सबको साथ लेकर चलने के जिम्मेदार थे ये भी बाते हैं। राज्य में क्या संदेश गया है। किसलिए लोग कांग्रेस की सरकार बनाते हुए पीछे हट गए? ये सब बातें देखनी पड़ेंगी।"
सीएम भजनलाल शर्मा ने हरियाणा चुनाव के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सबसे पहले तो मैं सभी को बधाई देता हूं। मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बात पर मुहर लगाने का काम किया है। हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की उस बात पर मुहर लगाई है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। कांग्रेस झूठ का सहारा लेती है। आने वाले समय में जहां भी चुनाव होने वाले हैं, भाजपा बहुत बड़े बहुमत से जीतेगी।"
हरियाणा में बीजेपी को मिली बढ़त का जश्न राजस्थान में भी देखने को मिला। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने खुद जलेबी बनाई।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल के माध्यम बात की और उन्हें बधाई दी। बता दें कि मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर में जीतने वाले आम आदमी पार्टी के अकेले और पहले प्रत्याशी हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं, ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है।"
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनावी रिजल्ट पर कहा, "कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी, लेकिन जनता ने उनकी बात को नकारा। सरकार की जो काम करने की नीतियां हैं, जो उपलब्धियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया। यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड बना है, क्योंकि हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी। भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है।" कांग्रेस के चुनावी मुद्दे 'किसान, जवान और पहलवान' पर उन्होंने कहा, "मुद्दा ये था कि हमने (भाजपा) जितना किसान, जवान और पहलवान के लिए किया है वो कांग्रेस कर ही नहीं सकती थी और यह जनता को पता है। वो लोग किसी भी प्रकार की बात करें लेकिन जनता को केवल सही बात ही पसंद आएगी। कांग्रेस के भ्रम में जनता नहीं आई है। जनता ने हमारे कामों और पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है। मैं इसका श्रेय जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को देता हूं।"
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चुनाव रिजल्ट पर कहा, "हरियाणा चुनाव में भाजपा ने लोगों के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत के साथ विजय हासिल की है। हम प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार प्रकट करते हैं। हरियाणा में जन-जन का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं ने जीता है, विपक्ष पूरी तरह से विफल हुआ है, जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है।"
हरियाणा विधान सभा चुनाव-2024 में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! 'विकसित हरियाणा-विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है। नेशन फर्स्ट भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन!
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के रिजल्ट को लेकर कहा, "...किस प्रकार से वहां (जम्मू-कश्मीर) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो रहा है और इस प्रकार से पाकिस्तान का अधिप्रचार वहां से खत्म हो गया। भारत में ताकत है, भारत के संविधान में ताकत है और भारत के चुनाव आयोग में ताकत है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवा सकते हैं। ये हमने दिखा दिया, जो लोग कहते थे कि धारा 370 हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी। खून की नदियां तो छोड़िए लोगों ने संवैधानिक प्रक्रिया में सहयोग दिया और सहभागिता दिखाई।"
दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा "अभी तक अलग-अलग रुझान देखने को मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि ग्राउंड रिपोर्ट जानने वाला हर व्यक्ति अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहा है। मुझे लगता है कि अंतिम नतीजे देखने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सरकार बनाने का जनादेश किसे मिल रहा है।"
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनावों पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जीत है।" यूपी उपचुनावों पर उन्होंने कहा, "बीजेपी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी"
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के रुझानों पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है। आज इतिहास बन रहा है क्योंकि रुझान संकेत दे रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर के चुनाव ऐतिहासिक हैं। भाजपा जम्मू-कश्मीर में पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे।"
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में रुझान बीजेपी के पक्ष में आते ही अनिल विज ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान ने चाहा तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे। यह बात कहते हुए वह भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। अनिल विज ने इससे पहले भी खुद को सबसे वरिष्ठ नेता बताते हुए मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी।
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बीजेपी ने कड़ी मेहनत की है और जनता बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा करती है। मुझे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में होंगे।"
पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा "भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, पत्थरबाजी से मुक्ति दिलाई है। अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्ति दिलाई है। इसलिए जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं, लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और हम सरकार बनाएंगे।" एग्जिट पोल के बारे में कहा "एग्जिट पोल के आंकड़ों और हमारे आंकड़ों में अंतर है। हम लोगों के बीच रहे हैं...हम लोगों की राय जानते हैं...परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे।"
जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा कि बीजेपी 30 से 35 सीट जीतेगी। कश्मीर में 15 से 16 उम्मीदवार ऐसे है, जिन्हे बीजेपी ने समर्थन दिया है वो जीत कर आयेंगे। हम सरकार बनाने में कामयाब होंगे। रविन्द्र रैना भी जीतेगा और बीजेपी भी। फारुक अब्दुल्ला के बयान पर कहा जब जम्मू कश्मीर को लेकर संसद में बिल पास हो रहा था उस वक्त वो सांसद थे क्यों विरोध नहीं किया जो होगा संविधान के अनुसार होगा।
कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने 70 सीट जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें जीतेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, कैथल सीट भी हम जीतेंगे। सभी के दिल में एक ही भावना थी - बदलाव। वे भाजपा के पिछले 10 सालों से, इस भ्रष्ट सरकार से, इस घृणित सरकार से थक चुके हैं। वे बदलाव चाहते थे। मुझे पता है कि कांग्रेस वह बदलाव, वह न्याय लाएगी।"
पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा "हमारे पास माता मनसा देवी का आशीर्वाद है और मुझे पूरा विश्वास है कि नतीजे बहुत अच्छे होंगे और मैं पंचकूला सीट जीतूंगा। हर पार्टी जीतने का दावा करती है लेकिन हमें जो इनपुट मिल रहे हैं उसके अनुसार भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। जहां तक एग्जिट पोल की बात है तो छत्तीसगढ़ में भी पोल प्रतिकूल थे और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी। लेकिन भाजपा ने वहां सरकार बनाई। यहां भी भाजपा तीसरी बार 'कमल' खिलाएगी। आम आदमी पार्टी ने केवल दिखावे के लिए चुनाव लड़ा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कोई सीट जीतेंगे। लेकिन चुनाव तो चुनाव है, हर पार्टी जीतने के लिए ही चुनाव लड़ती है।"
संपादक की पसंद