Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "एक तारीख, एक घंटा, एक साथ", स्वच्छता मुहिम का पीएम मोदी ने किया नेतृत्व, वीडियो शेयर कर कही ये बात

"एक तारीख, एक घंटा, एक साथ", स्वच्छता मुहिम का पीएम मोदी ने किया नेतृत्व, वीडियो शेयर कर कही ये बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया!" देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 01, 2023 14:23 IST, Updated : Oct 01, 2023 14:32 IST
pm modi video
Image Source : ANI पीएम मोदी का वीडियो

गांधी जयंती से पहले आज देश भर में हजारों लोगों ने एक तारीख, एक घंटा-एक साथ के स्वच्छता अभियान में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़कर इस अभियान का नेतृत्व किया। पीएम मोदी ने फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया और इसमें फिटनेस और तंदुरुस्ती को भी शामिल किया। पीएम मोदी ने वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स ( ट्विटर अकाउंट) पर साझा करते हुए लिखा, "आज, जैसा कि देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! केवल स्वच्छता से परे, हमने मिश्रण में फिटनेस और कल्याण को भी शामिल किया। यह सब कुछ है उस स्वच्छ और स्वस्थ भारत भावना के बारे में।"

देखें वीडियो

बता दें कि पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय मंत्रियों सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में जबकि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने दिल्ली में हिस्सा लिया। इससे पहले ही अपने"मन की बात" के हालिया एपिसोड में, पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को सभी नागरिकों से "स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान" करने की अपील की थी और कहा था कि यह महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके लिए "स्वच्छांजलि" होगी।

रविवार, एक अक्टूबर को इस अभियान में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों ने भी लोगों से "एक तारीख, एक घंटा, एक साथ" के लिए एक साथ आने और स्वच्छता के प्रति संकल्प को मजबूत करने के लिए सबसे बड़े नागरिक नेतृत्व वाले आंदोलन में शामिल होने की अपील की। देश के कई राज्यों में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ इस अभियान के तहत खास और आमजन एक साथ सड़कों पर उतरे और स्वच्छता अभियान की मुहिम में हिस्सा लिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement