Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु विधानसभा के बाहर 8 लोगों ने खुद को जलाने का किया प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया

बेंगलुरु विधानसभा के बाहर 8 लोगों ने खुद को जलाने का किया प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया

कर्नाटक के विधानसभा के बाहर एक ही परिवार के 8 लोगों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि सचिवालय के बाहर तैनात पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया और हिरासत में ले लिया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Adarsh Pandey Published on: January 10, 2024 16:10 IST
बेंगलुरु विधानसभा के बाहर परिवार ने आत्मदाह का किया प्रयास- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बेंगलुरु विधानसभा के बाहर परिवार ने आत्मदाह का किया प्रयास

कर्नाटक विधानसभा के बाहर अचानक तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने केरोसिन डालकर खुद को जलाने की कोशिश की। शाहिस्ता बानू और मुनैद उल्लाह ने खुद को जलाने की कोशिश करने से पहले बताया कि हाउसिंग मिनिस्टर से उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। बता दें कि साल 2016 में बैंक द्वारा लिए एक लोन के सिलसिले में वो हाउसिंह मिनिस्टर से मदद चाहते थे।

क्या है पूरा मामला?

मुनैद उल्लाह ने साल 2016 में एक सहकारी बैंक से 50 लाख रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने यह लोन अदरक की खेती के लिए लिया था मगर फायदा होने की बजाय उन्हें भारी नुकसान हो गया। परिवार का यह भी कहना है कि तब से लेकर अब तक उन्होंने करीब 96 लाख रुपेय बैंक को चुकाए हैं। लेकिन बैंक वाले उन्हें यह कहते हुए परेशान कर रहे हैं कि इस राशि में अधिकतर हिस्सा ब्याज का है।

उन्होंने आगे बताया कि, लोन का बकाया वसूलने के लिए बैंक उनका पुश्तैनी मकान बेचने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। परिवार ने बैंक पर आरोप लगाया है कि बैंक उनका मकान 1 करोड़ 40 लाख रुपये पर बेचने में लगी हुई है जबकि मकान की कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है।

पुलिस ने हिरासत में लिया

इन्हीं कारणों से यह परिवार सार्वजनिक तौर पर आत्मदाह करने के लिए विधानसभा के बाहर पहुंचा था। मगर वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें-

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने TMC को बताया 'नौटंकी', अखिलेश पर भी भड़के, कहा-'स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी'

दिल्ली में तैयार हुई हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा अनावरण

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement