Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय में ED की छापेमारी जारी, कुछ दिन पहले मिला था नोटों का पहाड़

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय में ED की छापेमारी जारी, कुछ दिन पहले मिला था नोटों का पहाड़

झारखंड में इस वक्त ED ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही एक छापेमारी में ईडी को भारी संख्या में नकदी बरामद हुआ था। उसके बाद अब राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रालय में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी शुरू कर दी है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Adarsh Pandey Published : May 08, 2024 15:41 IST, Updated : May 08, 2024 16:34 IST
आरोपी संजीव लाल के दफ्तर से मिले कैश
Image Source : INDIA TV आरोपी संजीव लाल के दफ्तर से मिले कैश

झारखंड में इस वक्त ED की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। ED की टीम झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय में छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी संजीव लाल को प्रोजेक्ट भवन लेकर पहुंची है जहां ग्रामीण विकास मंत्रालय है और रेड कर रही है। इतना ही नहीं ED की टीम को संजीव लाल के दफ्तर से भी कैश मिला है। आपक बता दें कि आरोपी संजीव लाल झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलम गीर का निजी सचिव है।

पहले भी ED ने किया था रेड

आज की कार्रवाई से दो दिन पहले भी ED आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर चुकी है। उस कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय को 35 करोड़ से अधिक रुपये मिले थे। दरअसल ED ने राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर विरेंद्र के. राम को फरवरी 2023 में एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और अनियमितताओं के कुछ आरोप थे। उसी मामले में ED की टीम ने विरेंद्र के. राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा झारखंड सरकार के मंत्री आलम गीर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। आरोपी संजीव लाल के नौकर के घर पर हुई छापेमारी में ED को बड़ी रकम बरामद हुई थी। उसके रेड के बाद अब ED की टीम ग्रामीण विकास मंत्रालय में रेड कर रही है। इस खबर को अभी अपडेट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

झारखंड में ईडी को मिला नोटों का पहाड़, नौकर के यहां ईडी की छापेमारी, मंत्री आलमगीर से जुड़ा है मामला

'आम तौर पर सांसद एक होता है, यहां आपको 2-2 मिलेंगे', रायबरेली में प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement