Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, कल रात से चल रही थी छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, कल रात से चल रही थी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ‘ईडी‘ ने कस्टम विभाग के एक अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वे लखनऊ में पदस्थ थे। उन्हें फ्लाइट से मुंबई लाया जा रहा है।

Reported By : Suraj Ojha Edited By : Deepak Vyas Published : Jun 28, 2023 10:23 IST, Updated : Jun 28, 2023 11:15 IST
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी को ईडी ने किया गिरफ्तार
Image Source : FILE मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी को ईडी ने किया गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के पूर्व अधिकारी सचिन सावंत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वे आईआरएस स्तर के अधिकारी हैं। उनके ठिकाने पर कल रात से ही छापेमारी चल रही थी। उनके अपार्टमेंट से टीम ने कई दस्तावेज, बैंक कहते से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लिया है।वे वह वर्तमान में सीमा शुल्क और जीएसटी के लिए काम कर रहे थे और लखनऊ में तैनात थे। फिलहाल उन्हें फ्लाइट से मुंबई लाया जा रहा है।

आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

सचिन सावंत को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सावंत वे 4 साल तक मुंबई ईडी में तैनात रहे। यह मामला डीए और संपत्ति संचय से जुड़ा है। बताया जाता है कि सचिन सावंत जब मुंबई में ईडी में थे  तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी में शामिल थे। उसी हीरे से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ़्तार एक आरोपी ने सावंत के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement