जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के डोडा में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लद्दाख में भी इन झटकों को महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। ये भूकंप रात 9:44 बजे लेह, लद्दाख से 271 किमी उत्तर पूर्व में आया। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है। जम्मू-कश्मीर में 12 घंटे से भी कम समय में दूसरा भूकंप आया है। दोनों भूकंप जम्मू क्षेत्र से उपरिकेंद्र हैं, पहला भूकंप का केंद्र रामबन में और अब दूसरा भूकंप का केंद्र डोडा में है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?
- 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
- 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
- 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
- 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
- 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
- 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
- 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
- 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
- 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा
ये भी पढ़ें:
अमित शाह ने 'बिपरजॉय' पर की समीक्षा बैठक, बोले- चक्रवाती तूफान में नहीं गई एक भी जान