Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई है। मंगलवार रात में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: March 22, 2023 17:34 IST
Earthquake- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई है। दिल्ली में इस भूकंप के झटके आज शाम 4 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

मंगलवार को भी आया था भूकंप

मंगलवार रात में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों के बाहर निकल आए थे। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था और इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.6 थी। 

इस भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा पंजाब, यूपी, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में महसूस किए गए थे। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी इस भूकंप के झटके महसूस हुए थे। यहां भी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

हर साल दुनिया में आते हैं करीब 20 हजार भूकंप

हर साल दुनिया में करीब 20 हजार भूकंप आते हैं लेकिन उनकी तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं होती कि लोगों को भारी नुकसान हो। नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर इन भूकंप को रिकॉर्ड करता है। जानकारी के मुताबिक, 20 हजार में से केवल 100 भूकंप ऐसे होते हैं जिनसे नुकसान होता है। अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक रहने वाला भूकंप हिंद महासागर में 2004 में आया था। ये भूकंप 10 मिनट तक महसूस किया गया था। 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

 ये भी पढ़ें- 

दिल्ली-NCR और पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में तेज भूकंप के झटके, गुरुग्राम में रोकी गई मेट्रो

कम नहीं हो रहीं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, ED मामले में कोर्ट ने 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement