Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश के इस जिले में फिर लगे भूकंप के झटके, 48 घंटे में छह बार कांपी धरती, घर से भागे लोग

देश के इस जिले में फिर लगे भूकंप के झटके, 48 घंटे में छह बार कांपी धरती, घर से भागे लोग

देश के उत्तरकाशी इलाके में शनिवार की सुबह और फिर शाम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक 48 घंटे में छह बार भूकंप आया जिससे लोग दहशत में आ गए।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 25, 2025 21:14 IST, Updated : Jan 25, 2025 21:14 IST
उत्तरकाशी में फिर आया भूकंप
Image Source : प्रतीकात्मक तस्वीर उत्तरकाशी में फिर आया भूकंप

 उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में शनिवार की सुबह और दोपहर के बाद शाम के समय भूकंप के रुक रुककर तीन झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में पिछले 48 घंटे के भीतर भूकंप के छह झटके महसूस किए गए जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर ट्रोल फ्री नंबर जारी किए हैं।जिलाधिकारी डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने लोगों से अपील की है कि भूकंप के झटकों की पुनरावृत्ति होने से आम लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दें।

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील

बिष्ट ने कहा कि सभी लोगों को सावधान रहकर भूकंप से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियातों का पालन करने के साथ ही किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए। बता दें कि बीते शुक्रवार को जनपद मुख्यालय में आए भूकंप के झटकों की दहशत से लोग उभरे भी नहीं थे कि शनिवार सुबह भी आए झटके से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया।

घरों से बाहर निकले लोग

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 47 मिनिट पर भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह भूकंप 2.5 रिक्टर स्केल पर मापा गया। इसका केंद्र भराणगांव और खुरकोट गांव के बीच के जंगलों में धरती से पांच किमी नीचे था। उसके बाद शाम करीब पांच बजे दोबारा भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।

जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी करते स्थानीय लोगों से कहा कि वह डरें नहीं और किसी भी प्रकार की घटना पर प्रशासन को सूचित करें। वहीं उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है। एडवाइजरी में अफवाहों से बचने सहित भूकंप आने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement