Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फिर भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

फिर भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र रामबन के पास था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Niraj Kumar Published : Jun 17, 2023 14:39 IST, Updated : Jun 17, 2023 14:57 IST
जम्मू-कश्मीर में...
Image Source : इंडिया टीवी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके,

Earthquake: जम्मू-कश्मीर की धरती आज भूकंप के झटकों से हिल उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र रामबन के पास था धरती से 5 किमी की गहराई में था।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक दोपहर दो बजकर 3 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई। इसका केंद्र रामबन के पास था। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह के जानमाल के नुकसान की संभावना नहीं है। भूकंप की तीव्रता कम होने चलते अधिकांश लोग इसे महसूस भी नहीं कर पाए होंगे। 

मंगलवार-बुधवार को भूकंप के पांच झटके

इससे पहले बुधवार को जम्मू क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को पांच झटके महसूस किये गये जिससे स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई थी। डोडा और किश्तवाड़ जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा कर दी गई थी। 

जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ में बुधवार सुबह आठ बजकर 29 मिनट पर 3. 3 तीव्रता का भूकंप आया, जो पांच किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। एनसीएस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले डोडा में सुबह सात बजकर 56 मिनट पर 3. 5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जो दस किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। 

मंगलवार देर रात को भी क्षेत्र में दो भूकंप आए। आंकड़ों के अनुसार, डोडा जिले में मंगलवार देर रात दो बजकर 20 मिनट पर 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र सतह से दस किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, एक अन्य भूकंप रियासी जिले के कटरा से 74 किलोमीटर पूर्व में देर रात दो बजकर 43 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। यह जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। 

आंकड़ों के अनुसार, भूकंप के झटकों की श्रृंखला में सबसे ताजा झटका किश्तवाड़ में बुधवार को शाम करीब चार बजे महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता 3.4 थी और यह पांच किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। गौरतलब है कि भूकंप के इन पांच झटकों से पहले मंगलवार को दिन में डोडा में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता 5.4 थी। ( इनपुट-भाषा)

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement