Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुवाहाटी में भूकंप के झटके, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

गुवाहाटी में भूकंप के झटके, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक दोपहर 12.27 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 29, 2022 13:11 IST, Updated : Dec 29, 2022 15:42 IST
भूकंप
Image Source : फाइल भूकंप

गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक दोपहर 12.27 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से 62 किमी उत्तर पूर्व में था 10 किमी की गहराई पर था। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम रहने के चलते जानमाल के नुकसान का अंदेशा नहीं है। 

उत्तराखंड और नेपाल में भूकंप के झटके

इससे पहले कल उत्तराखंड और नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात भूकंप के कम तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए थे।  भूकंप देर रात दो बजकर 19 मिनट पर आया और उसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र जिले में बारकोट के समीप एक जंगल में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। तीव्रता कम होने तथा रात के समय जब अक्सर लोग सोते हैं, उस समय भूकंप आने के कारण कई लोगों को इसके झटके महसूस नहीं हुए।  भूकंप से कहीं भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। 

पश्चिमी नेपाल के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक बागलुं जिले में दो घंटे पांच मिनट के अंतराल में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। केंद्र ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 23 मिनट पर 4. 7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र अधिकारी चौर था। केंद्र के मुताबिक इसी प्रकार रात दो बजकर सात मिनट पर 5.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिसका केंद्र खुंगा था। इसी प्रकार तड़के तीन बजकर 28 मिनट पर चार तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिसका केंद्र अधिकारी चौक था। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement