Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Video: राजस्थान के मुर्दाघर में बजने लगे ढोल-नगाड़े, देखकर हर कोई रह गया हैरान

Video: राजस्थान के मुर्दाघर में बजने लगे ढोल-नगाड़े, देखकर हर कोई रह गया हैरान

मुर्दाघर में अक्सर मातम और दुःख का माहौल रहता है लेकिन राजस्थान के भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में अचानक ढोल-नगाड़ों की आवाज आने लगी। जिसके बाद वहां मानों दुःख कुछ पल के लिए गायब हो गया हो।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : May 31, 2023 19:41 IST, Updated : May 31, 2023 19:44 IST
Rajasthan, Bharatpur
Image Source : INDIA TV मुर्दाघर में बजने लगे ढोल-नगाड़े

भरतपुर: मुर्दाघरों में अक्सर मातम का माहौल रहता है। यहां मृतक के परिजनों के रोने और दुःख मानने की आवाज आना आम बात है। देखने में आता है कि मुर्दाघर के सामने से निकलने वाला शख्स बड़ी शांति से गुजरता है। क्योंकि अंदर किसी घर का बुझा हुआ चिराग लेता हुआ होता है। कोई अपने मां, पिता, बेटा भाई, बहन या किसी अपने सगे संबंधी के जाने का गम मना रहा होता है। लेकिन राजस्थान के भरतपुर के मुर्दाघर में अचानक से ढोल-नगाड़े बजने लगे। जिसे देखकर हर कोई भौचक्का रह गया।

ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनकर हर कोई हैरान 

राजस्थान के भरतपुर में आरबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में अचानक ढोल नगाड़े की आवाज सुनाई दी। जिसका भी इस ओर ध्यान गया आश्चर्यचकित रह गया क्योंकि मुर्दाघर में शवों का ही आवागमन और मातम का माहौल नजर आता है परंतु यह नजारा सबको आश्चर्यचकित करने वाला था। यह पूरा मामला जिला आरबीएम अस्पताल के मुर्दाघर के कर्मचारी भगवान दास के सेवानिवृत्त का था। आज उनकी सेवा का आखिरी दिन था।

 जब भगवानदास को उनके परिजन और रिश्तेदार मुर्दाघर से लेने आए तो वे अपने साथ ढोल-नगाड़े वाले भी लाए। विदाई के वक्त खूब ढोल-नगाड़े बजे और उनके रिश्तेदारों ने जमकर ठुमके भी लगाए। इस नजारे को देखकर हर कोई एक पल के लिए रुक गया। मुर्दाघर के कर्मचारी के रिटायरमेंट पर साथी कर्मचारियों ने एक समारोह आयोजित कर धूमधाम से विदाई दी।

 

रिपोर्टर - कपिल चीमा 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail