Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इजरायल के Iron Dome की तरह भारत ने तैयार किया 'रक्षा कवच', खूबियां जानकर हो जाएंगे दंग

इजरायल के Iron Dome की तरह भारत ने तैयार किया 'रक्षा कवच', खूबियां जानकर हो जाएंगे दंग

भारत ने इजरायल के आयरन डोम की तरह 'रक्षा कवच' तैयार किया है। DRDO ने बेंगलुरु में जारी एयरो इंडिया 2025 में स्वदेशी रक्षा कवच को दिखाया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Feb 11, 2025 08:47 pm IST, Updated : Feb 11, 2025 10:10 pm IST
डीआरडीओ का रक्षा कवच।- India TV Hindi
Image Source : X (@SPOKESPERSONMOD) डीआरडीओ का रक्षा कवच। (फाइल फोटो)

दुनियाभर में इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम की चर्चा होती रहती है। अब भारत के रक्षा अनुसंधान विकास संगठन यानी DRDO ने आयरन डोम की तरह डिफेंस सिस्टम तैयार किया है। इस डिफेंस सिस्टम को 'रक्षा कवच' नाम दिया गया है। इस रक्षा कवच की मदद से देश के मिलिट्री एसेट की सुरक्षा होगी। DRDO के स्वदेशी रक्षा कवच – मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन एयरो इंडिया 2025 में दिखाया गया है।

क्या हैं रक्षा कवच की खूबियां?

DRDO का "रक्षा कवच" एक अत्याधुनिक मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसे सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों और महत्वपूर्ण रक्षा परिसरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मल्टी-लेयर डिफेंस कई स्तरों की सुरक्षा प्रदान करता है, जिसमें बैलिस्टिक, विस्फोट और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा शामिल है। इसमें हल्के लेकिन मजबूत नैनो-टेक्नोलॉजी आधारित कंपोजिट मटेरियल्स का उपयोग किया गया है, जिससे यह अधिक टिकाऊ और प्रभावी बनता है।

तुरंत प्रतिक्रिया करने की क्षमता 

रक्षा कवच खतरों का पूर्वानुमान लगाकर तुरंत प्रतिक्रिया करने की क्षमता रखता है। इसे वाहनों, सैनिकों के बॉडी आर्मर और स्थायी सुरक्षा संरचनाओं में आसानी से एकीकृत किया जा सकता है। रक्षा कवच का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक सुरक्षा समाधान प्रदान करना है, जिससे वे किसी भी प्रकार के युद्धक्षेत्र खतरों से प्रभावी रूप से निपट सकें। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी बढ़ावा देता है।

खतरे को हवा में ही न्यूट्रलाइज करेगा रक्षा कवच

रक्षा कवच की इस अत्याधुनिक प्रणाली से भारत की रक्षा क्षमताएं और मजबूत होंगी, जिससे दुश्मनों के हमलों को प्रभावी रूप से रोका जा सकेगा। सेटेलाइट पर आधारित निगरानी प्रणाली के साथ-साथ, टोही UAV's, एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, कैल एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, ड्रोन का पता लगाने, रोकने और नष्ट करने वाले सिस्टम,मध्यम शक्ति का रडार अरुधरा, हल्के वजन वाले टारपीडो, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली वाला धर्मशक्ति, लेजर आधारित ऊर्जा हथियार और कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली, स्वदेशी सुरक्षित सैटेलाइट फोन और असॉल्ट राइफल होगी। इन सबको मिलाकर DRDO ने एक ऐसा रक्षा कवच बनाया है जो दुश्मन के किसी भी खतरे को हवा में ही न्यूट्रलाइज करने की क्षमता और दक्षता रखता है।

ये भी पढ़ें- आतंकवाद मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर, जीरो घुसपैठ और Zero Terror Plan पर अमित शाह ने की अहम बैठक

स्वामी अविमुक्तेश्वारनंद ने केंद्र सरकार को दिया 33 दिन का समय, की है ये बड़ी मांग

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement