Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की चर्चा तेज, अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने 'मतभेद' पर दिया बयान

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की चर्चा तेज, अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने 'मतभेद' पर दिया बयान

डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं और इस मामले पर जो भी बयान दिए जा रहे हैं, उनका कोई महत्व नहीं है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 09, 2025 10:19 IST, Updated : Jan 09, 2025 10:19 IST
डीके शिवकुमार
Image Source : PTI डीके शिवकुमार

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन और सत्ता साझेदारी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया दिया। उन्होंने बुधवार को कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं और इस मामले पर जो भी बयान दिए जा रहे हैं, उनका कोई महत्व नहीं है।

"किसने कहा कि मतभेद हैं?"

शिवकुमार ने साफ किया कि उनकी और पार्टी के नेतृत्व यानी मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और आलाकमान के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई में 'डिनर पॉलिटिक्स' के बीच उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "आपके बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। किसने कहा कि मतभेद हैं? कोई मतभेद नहीं है।"

सत्ता परिवर्तन की चर्चाएं क्यों? 

उनका यह बयान तब आया, जब मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल ही में मंत्रिमंडल के दलित और अनुसूचित जनजाति के चुनिंदा सहयोगियों के साथ डिनर आयोजित किया था, जिसके बाद सत्ता साझेदारी को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। कर्नाटक में सत्ता-साझेदारी या फिर बारी-बारी से मुख्यमंत्री नियुक्त करने का सवाल तूल पकड़ने लगा है। मार्च के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन के बारे में चर्चाएं की जा रही हैं।

"किसी भी बयान का कोई महत्व नहीं"

इन चर्चाओं के बीच, शिवकुमार ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार के मतभेद नहीं हैं और केवल उन्हीं बयानों का महत्व है जो पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाएं। उन्होंने कहा, "कोई बयान नहीं, कुछ भी नहीं। किसी भी बयान का कोई महत्व नहीं है। मैं यहां पार्टी अध्यक्ष के तौर पर जो बोलता हूं और मुख्यमंत्री या आलाकमान जो कहते हैं, केवल उसका ही महत्व है।" (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

क्या शरद गुट के सांसद अजित पवार की पार्टी ज्वॉइन करेंगे? चर्चा के बीच अनिल देशमुख का आया बयान

वीकेंड पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? आ गया IMD अपडेट; UP-बिहार को सताएगी ठंड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement