Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीन और भारत की सेना ने एक दूसरे को दी दिवाली की बधाई, मिठाई देकर कराया मुंह मीठा

चीन और भारत की सेना ने एक दूसरे को दी दिवाली की बधाई, मिठाई देकर कराया मुंह मीठा

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंट का काम पूरा कर लिया है। दिवाली के अवसर पर दोनों देशों के सैनिकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

Reported By : Manish Prasad Written By : Pankaj Yadav Updated on: October 31, 2024 15:05 IST
सैनिकों ने दिया एक-दूसरे को मिठाई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सैनिकों ने दिया एक-दूसरे को मिठाई

पूर्वी लद्दाख के पास सीमा पर सैनिकों की वापसी लगभग पूरी होने वाली है। इसी बीच भारत और चीन ने गुरुवार को दिवाली के अवसर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। सेना के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। यह पारंपरिक प्रथा पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों में दो टकराव बिंदुओं पर दोनों देशों द्वारा सैनिकों की वापसी पूरी करने के एक दिन बाद मनाई गई, जिससे चीन-भारत संबंधों में नई गर्माहट आई।

सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ

इस दौरान भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों ने दिवाली के अवसर पर चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदु पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। चीनी PLA ने मिठाई एक्सचेंज के दौरान अपना पारंपरिक चीनी मास्क का मोमेंटो और साथ में मिठाई भारतीय सेना के साथ अदान-प्रदान किया। सेना के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "दिवाली के अवसर पर एलएसी पर कई सीमा बिंदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ।" सूत्रों ने बताया कि एलएसी पर पांच सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) बिंदुओं पर यह आदान-प्रदान हुआ। बुधवार को सेना के एक सूत्र ने कहा कि दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं पर विघटन पूरा कर लिया है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। सूत्र ने तब कहा कि विघटन के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और ग्राउंड कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है। 

भारत और चीन के सैनिकों ने एक दूसरे को दी मिठाइयां

Image Source : INDIA TV
भारत और चीन के सैनिकों ने एक दूसरे को दी मिठाइयां

बातचीत को दिया गया अंतिम रूप

सेना के सूत्र ने कहा, "स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।" विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा कि पिछले कई हफ्तों से चल रही बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 में उठे मुद्दों का समाधान निकलेगा। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैनिकों की गश्त और विघटन पर समझौते को पुख्ता किया गया, जो चार साल से अधिक समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

ये भी पढ़ें:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान- 'दोनों देशों की सेनाएं LAC से पीछे हटीं, बात आगे बढ़ेगी, लेकिन इंतजार करना होगा'

'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर पीएम मोदी ने दिलाई एकता की शपथ, कहा- 'सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement